New Delhi, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जापान के लोगों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के एक बड़े आरोपित द्विबेंदु मोहरणा को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी भुवनेश्वर हवाई अड्डे से की गई.
सीबीआई ने बताया कि मोहरणा ऑपरेशन चक्र-5 के तहत पकड़ा गया है. वह एक फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, जहां से कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के सपोर्ट स्टाफ के रूप में दिखाया जाता था. ये लोग जापान के नागरिकों को तकनीकी मदद के नाम पर झांसा देकर पैसे ठगते थे. जांच में पता चला कि मोहरणा की कंपनी वॉयपकनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में चल रही थी. सीबीआई ने 28 मई को दिल्ली, Haryana और Uttar Pradesh के 19 ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें छह लोगों को पकड़ा गया था. उस समय मोहरणा भुवनेश्वर से भागकर यूएई चला गया था. अब उसे गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. अब तक इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
सीबीआई ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई जापान की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की मदद से की गई. एजेंसी ने कहा कि वह ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी. —————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

US Tariffs Impact: धड़ाम, धड़ाम, धड़ाम... टैरिफ तोड़ रहा भारत की कमर, चीन-वियतनाम को बढ़त, ये 'झटका' रिपोर्ट कैसी?

हुतात्मा दिवस पर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

हर महिला को यह विश्वास होना चाहिए कि न्याय व्यवस्था उसके साथ है : न्यायमूर्ति सूर्यकांत

AUS vs IND 2025: कुलदीप यादव को क्यों किया गया टी20 टीम से रिलीज? जान लीजिए बड़ी वजह यहां

आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में समुद्र तट पर तीन युवक डूबे




