रांची, 24 मई . दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), रांची शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से शनिवार को भेंट की. प्रतिनिधिमंडल में शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, सचिव सीए भुवनेश ठाकुर, सदस्य सीए अंकित राजगढिया और सीए विकास सहाय शामिल थे.
मुलाकात के दौरान संस्थान की रांची शाखा और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन, रांची की ओर से प्रकाशित न्यूज़लेटर के नवीनतम संस्करणों का मंत्री ने अनावरण किया गया.
समाज में भी स्थिरता और विश्वास स्थापित करती है सीए बिरादरी : मंत्री
मौके पर मंत्री ने इन प्रकाशनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास राज्य में वित्तीय जानकारी के प्रचार-प्रसार और पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं.
उन्होंने राज्य के आर्थिक विकास में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वित्तीय अनुशासन, ईमानदारी और विशेषज्ञता के साथ कार्य करने वाली यह बिरादरी शासन के साथ-साथ समाज में भी स्थिरता और विश्वास स्थापित करती है.
मंत्री ने आईसीएआई, रांची शाखा की पहल को समर्थन देते हुए भविष्य में सरकार और संस्थान के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया.
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों और छात्रों के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की देते हुए मंत्री से आग्रह किया कि आईसीएआई, रांची शाखा और वित्त विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के विकास के लिए एक टॉक शो का आयोजन किया जाये . इसके लिए मंत्री ने भी अपनी सहमति व्यक्त कर दी.
वहीं सचिव सीए भुवनेश ठाकुर ने सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन की भूमिका और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों को प्रस्तुत किया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन