नई दिल्ली, 19 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. 82 वर्षीय बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं, जो उनकी हड्डियों तक फैल चुका है.
प्रधानमंत्री ने सोमवार को एक्स पोस्ट में जो बाइडेन और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है. उन्होंने बाइडेन के जल्द ठीक होने की कामना की और उनके परिवार, विशेष रूप से डॉ. जिल बाइडेन के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
प्रधानमंत्री ने लिखा, “जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं. हम उन्हें शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते हैं. हमारी संवेदनाएं डॉ. जिल बाइडेन और उनके परिवार के साथ हैं.”
बाइडेन के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि वह प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं. हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि यह कैंसर हार्मोन-संवेदनशील है और इसे नियंत्रित किया जा सकता है.
बाइडेन के स्वास्थ्य पर कई राजनीतिक नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी बाइडेन के परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा, कमला हैरिस ने भी बाइडेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और उन्हें एक योद्धा बताया है जो इस चुनौती का सामना मजबूती से करेंगे.
————
/ सुशील कुमार
You may also like
IPL 2025: बारिश के कारण ये तीन अहम मुकाबले हो सकते हैं रद्द, MI और DC को होगा तगड़ा नुकसान
अमेरिका और चीन के बीच समझौता क्या भारत के लिए बुरी ख़बर है?
राजनयिक प्रतिनिधिमंडल से TMC के यूसुफ पठान ने वापस लिया नाम, पार्टी ने सरकार के रवैये पर उठाया था सवाल
T20 टीम में KL राहुल की वापसी की चर्चा तेज, IPL में फॉर्म देख क्या दोबारा मिलेगी T20 कैप?
सर्वोच्च न्यायालय का कड़ा रुख: 'भारत कोई धर्मशाला नहीं', शरणार्थियों को देश छोड़ने का निर्देश