नई दिल्ली, 23 मई . सुप्रीम कोर्ट ने सट्टा लगाने वाली ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐप को रेगुलेट करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया.
याचिका केए पॉल ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि सट्टा और जुए की लत की वजह से कई बच्चों ने खुदकुशी कर ली. याचिका में कहा गया है कि ऑनलाइन इंफ्लूएंसर्स, कलाकार और क्रिकेटर आनलाइन ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं. उनके प्रमोशन की वजह से बच्चे सट्टा की ओर आकर्षित हो जा रहे हैं. पिछले दो वर्षों में सट्टा और जुए के ऐप की वजह से हजारों बच्चों ने अपनी जान दे दी है. पिछले दो वर्षों में तेलेंगाना में 1023 लोगों ने खुदकुशी की. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इंफ्ल्यूएंसर्स लोगों को सट्टा और जुए के ऐप से जुड़ने के लिए विज्ञापन और प्रमोशन कर रहे हैं. इसे लेकर तेलंगाना में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समाज में भटकाव आ गया है और केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि लोग खुद सट्टा और जुए से जुड़े हैं. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि सिद्धांत रुप से हम आपके साथ जुड़े हैं, लेकिन केवल कानून सब कुछ नहीं कर सकता है. तब याचिकाकर्ता ने कहा कि कुछ पूर्व क्रिकेटर भी इसे प्रमोट कर रहे हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि केंद्र से पूछते हैं कि वो इस मसले पर क्या कर रही है.
/संजय
—————
/ अमरेश द्विवेदी
You may also like
अयोध्या महोत्सव का वायरल वीडियो: संस्कृति पर उठे सवाल
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की प्रमुख खबरें
अमेरिकी परमाणु लाइसेंसिंग को तेजी से बढ़ाएगा आगे, ट्रम्प ने एआई बूम और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने को भी कहा...
आरबीआई समर इंटर्नशिप 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
पापुआ न्यू गिनी के आदिवासी: मानव मांस खाने की अनोखी परंपरा