संभल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . संभल में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इकबाल महमूद के कथित बयान रिक्शा वाला रिक्शा ही चलाएगा और विधायक का बेटा विधायक बनेगा के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुशीर तरीन ने अनोखा प्रदर्शन किया.
sunday को उन्होंने अपने कार्यालय से चौधरी सराय चौराहे तक खुद ई-रिक्शा चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान रास्ते में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए.
मुशीर तरीन ने इस अवसर पर कहा कि विधायक इकबाल महमूद का बयान न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह समाज के मेहनतकश तबकों के संघर्ष और कड़ी मेहनत को भी नजरअंदाज करता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रिक्शा चलाने वाले लोग देश के भविष्य को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, चाहे वह बच्चों को स्कूल पहुंचाना हो या अधिकारियों को उनके गंतव्य तक.
तरीन ने विधायक की सोच को संकीर्ण और वर्गवादी बताया. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, हमारे संभल में हलीम बेचने वाले का बेटा जज बना, एक मिस्त्री की बेटी भी जज बनी. घास खोदने वालों और रिक्शा चालकों के बच्चे आज आईएएस-पीसीएस अधिकारी बन रहे हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक मछुआरे का बेटा देश का President और महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बना था.
इस विरोध प्रदर्शन ने शहर में व्यापक चर्चा छेड़ दी है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक संगठनों ने मुशीर तरीन के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने सपा विधायक इकबाल महमूद से अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
मुशीर तरीन ने अंत में कहा कि राजनीति वंशवाद से नहीं, बल्कि जनसेवा और ईमानदारी से चलती है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे नेताओं को जवाब दें जो मेहनतकश वर्ग को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like
पटाखे सबसे पहले कहां फोड़े जाते थे, इनका इतिहास क्या है और ये भारत तक कैसे पहुंचे?
Hyundai 2027 में पेश करेगी पहली भारतीय EV SUV और Creta Hybrid! बढ़ेगा ड्राइव का मजा
Sports News- विराट कोहली से मात्र इतने रन पीछे हैं रोहित, जल्द कर लेंगे बराबरी
ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसम था भांजा, एक दिन गए मंदिर,` फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा
Diwali Special- इस दिवाली दोस्तो और रिश्तेदारों को दें ये गिफ्ट, मजा आ जाएगा