झाड़ग्राम, 9 नवम्बर (Udaipur Kiran) .
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में झाड़ग्राम में रविवार को “विशिष्ट नागरिक सम्मेलन” आयोजित किया गया. इस दौरान प्रमुख वक्ता के रूप में प्रांत कार्यवाह शशांक दे ने कहा कि संघ की सौ वर्षों की यात्रा केवल संगठन विस्तार की कथा नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा की सतत साधना है. उन्होंने कहा कि “संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बने — यही शताब्दी वर्ष का संकल्प है.”
कार्यक्रम की अध्यक्षता झाड़ग्राम संघ चालक कृष्ण प्रसाद महतो ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख अमित कुमार नंदी मौजूद रहे. इनके अलावा स्वदेश फौजदार, विभाग संपर्क प्रमुख उत्तम वेज, तथा विभाग प्रचारक रजत राय भी उपस्थित थे.
शशांक दे ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष (2025–2026) का उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक आत्मीय संवाद पहुचाना है. आज आवश्यकता इस बात की है कि समाज का हर वर्ग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, संगठित और राष्ट्रहित में सक्रिय बने.
उन्होंने आगे कहा कि शताब्दी वर्ष के दौरान संघ द्वारा समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में सेवा प्रकल्प, समाज जागरण अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक जनसंपर्क का अभियान चलाया जाएगा. “हमारा लक्ष्य है कि भारत के प्रत्येक ग्राम, नगर और व्यक्ति तक संघ के सेवा, संगठन और संस्कार का संदेश पहुंचे.
इस अवसर पर प्रांत बौद्धिक प्रमुख स्वदेश फौजदार ने कहा कि आने वाले समय में शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज में नवचेतना और राष्ट्रभावना के प्रसार का पर्व बनेगा.
कार्यक्रम में नगर और आसपास के क्षेत्रों से 185 विशिष्ट नागरिकों ने सहभागिता की. वातावरण राष्ट्रभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत रहा. अंत में सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

मुरादाबाद में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में 2 कुख्यात बदमाश ढेर

लाल किला कार विस्फोट के घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Bigg Boss 19 Eviction: लाइव ऑडियंस ने इस सदस्य को कम वोट देकर किया बेघर, फिनाले से 4 हफ्ते पहले दे दिया झटका

लाल किले के पास धमाका... आंतकी हमला होने पर क्या माना जाएगा एक्ट ऑफ वॉर?

भारत में साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद कमजोर, 15 साल से नहीं मिली जीत, आंकड़े देख जाएंगे चौंक





