मुरादाबाद, 04 मई . मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी स्थित नगर निगम के कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटों ने पलभर में आसपास रखे कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया. घनी आबादी वाले क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन आग के चलते कबाड़ को नुकसान पहुंचा है.
कटघर के गुलाबबाड़ी स्थित छोटी मंडी के पास मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफ) बना हुआ है. जहां आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा व कबाड़ छांटने के बाद भेजा जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े 10 बजे अचानक गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कटघर यूनिट से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
दमकल कर्मी शिव कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल टीम को रवाना किया गया था. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दमकल विभाग पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटा है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
हिसार : क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी के आरोपी काबू
हिसार : सरसाना माइनर में ट्रीटमेंट प्लांट का जहरीला पानी डालने पर रोष
हिसार : शंभूनाथ केसरी ने क़ी पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भेंट
हिसार : पानी पर गंदी राजनीति कर रही पंजाब सरकार : प्रोमिला पूनिया
वनौषधि विशेषज्ञ वैद्य शंभु लाल शर्मा को मिला ब्राह्मण रत्न पुरस्कार