रांची,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के खेल, युवा कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। गत गुरुवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें रांची स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
पारस अस्पताल में भर्ती के दौरान मंत्री हसन की स्थिति कुछ हद तक स्थिर रही और वे आज स्वंय पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे। एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां उनकी आगे की चिकित्सकीय जांच और इलाज जारी रहेगा।
उनके साथ उनका बेटा, भाई और निजी सचिव भी दिल्ली रवाना हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक मंत्री की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए बताया था कि मंत्री हफीजुल हसन के सीटी स्कैन समेत कई अन्य जांच करने के बाद आयी प्रारंभिक रिपोर्ट में उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उनके लंग्स में कुछ दिक्कत आ गयी थी। उन्हें फूड एलर्जी हो गयी थी और निमोनिया के कुछ लक्षण पाये गये हैं।
दरअसल, पिछले माह यानी जुलाई में ही हफीजुल हसन की गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई थी। सफल सर्जरी के बाद वह वापस रांची लौट आये थे। मंत्री बेड रेस्ट पर ही थे। इसी बीच गुरुवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गयी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से अब वापस उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मराठा आरक्षण आंदोलन: रामदास अठावले ने मनोज जरांगे की प्रशंसा की, प्रदर्शन को नियंत्रित रखने की अपील
एससीओ समिट: नेपाल के पीएम ओली ने पुतिन से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की फोर्थ रनर-अप निरुपमा ने एन बीरेन सिंह से की मुलाकात
मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई: हथियार, ड्रग्स बरामद के साथ कई उग्रवादी गिरफ्तार
इंदौरः अस्पतालों के पंजीयन एवं नवीनीकरण में उठाई गई आपत्तियों का समयसीमा में हो निराकरण