अंबिकापुर/एमसीबी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. जिले में कुल 1,15,481 राशन कार्ड प्रचलन में हैं जिनमें 3,63,327 सदस्य पंजीकृत हैं. इनमें से अब तक 3,03,439 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है, जबकि 59,888 सदस्यों का ई-केवाईसी शेष है. शासन के निर्देशानुसार इन सभी शेष सदस्यों का ई-केवाईसी 15 अक्टूबर तक हर हाल में किया जाना जरूरी है. निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्य राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित हो सकते हैं.
निर्देशों के अनुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का ई-केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है. प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शासन ने “मेरा ईकेवाईसी” मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से हितग्राही केवल अपना चेहरा स्कैन करके घर बैठे ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं. इसके लिए किसी पीडीएस दुकान में जाने की आवश्यकता नहीं है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
ई-केवाईसी प्रक्रिया आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित है. इसके लिए मोबाइल में “मेरा ईकेवाईसी” और “आधार फेस आरडी” दोनों एप इंस्टॉल करना आवश्यक है. एप खोलने के बाद राज्य का चयन, लोकेशन वेरीफिकेशन, आधार नंबर दर्ज करने और ओटीपी सबमिट करने के पश्चात राशन कार्ड से जुड़े विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे. इसके बाद फेस ई-केवाईसी विकल्प चुनकर कैमरे के माध्यम से चेहरा प्रमाणीकरण करना होगा. सफल प्रमाणीकरण के बाद स्क्रीन पर “ईकेवाईसी रजिस्टर्ड सक्सेसफुली” का संदेश तारीख और समय सहित प्रदर्शित हो जाएगा.
शासन ने स्पष्ट किया है कि तय समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं होने की स्थिति में संबंधित सदस्य खाद्य सुरक्षा योजना से मिलने वाले सभी लाभों से वंचित हो जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
'भारत की न्याय व्यवस्था कानून पर टिकी है, बुलडोज़र पर नहीं' – CJI बी. आर. गवई का बड़ा बयान
Rajasthan: अब आमजन के हित में प्रदेश सरकार ने उठा लिया है ये कदम
Eye Care Tips- क्या आंखों पर लगा मोटा चश्मा हटाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये टिप्स
IND vs AUS: टी20 स्क्वाड में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, हार्दिक, बुमराह और गिल को मिल सकता है रेस्ट
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मत` चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक