बलरामपुर/सूरजपुर, 4 मई . कलेक्टर एस जयवर्धन की उपस्थिति में आज रविवार को कलेक्ट्रेट में सुशासन तिहार के संबंध में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित पत्रकारों के समक्ष सुशासन तिहार के उद्देश्य और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी है. पत्रकार वार्ता में कलेक्टर द्वारा तृतीय चरण (5 मई से 31 मई) समाधान शिविर पर मीडिया की प्रतिनिधियों से सुशासन तिहार के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु सहयोग की अपील की गई ताकि शिविरों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा जनहितकारी में योजनाओं के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जा सकें.
कलेक्टर ने बताया कि, सूरजपुर जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत कुल 83465 आवेदन प्राप्त हुए हैं. दूसरे चरण में संबंधित विभागों द्वारा लगभग एक माह में इन आवेदनों का निराकरण किया गया है. कल से शुरू होने वाले तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदको को उनके आवेदनों की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के 8 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा. नगरीय निकायों में भी शिविर लगाए जाएंगे. जिले में कुल 61 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके अंतर्गत नगरीय निकायों में 27 और सभी विकासखंड के जनपद पंचायतों में कुल 34 शिविर आयोजित किए जाएंगे.
पत्रकार वार्ता में, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
One UI 7 Update Reportedly Causing Battery Drain on Samsung Galaxy Devices
IPL 2025 : रियान पराग ने निभाया 2023 का वायदा, एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के लेकिन ...
सोना हुआ सस्ता! जानें 2025 में क्या होगा इसका भविष्य
दुनिया की सबसे महंगी गाय: 40 करोड़ रुपये में बिकी नेल्लोर नस्ल
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा.. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस 〥