उरई, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्नातक विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने गुरुवार को प्रत्याशी की घोषणा कर दी. स्नातक विधान परिषद सदस्य के लिए इलाहाबाद झांसी खंड से देवेश कुमार सिंह काे प्रत्याशी बनाया गया है.
बता दें कि, शहर कालपी रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक के दौरान लोकजनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव एवं झांसी मंडल प्रभारी गणेशदत्त गिरि ने बताया कि प्रदेश में अगले वर्ष के अंत में विधान परिषद में शिक्षक कोटे की छह और स्नातक कोटे की पांच सीटें रिक्त होने जा रही हैं. इनके लिए वर्तमान में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम चल रहा है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मणि त्रिपाठी की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा स्नातक विधान परिषद सदस्य के लिए इलाहाबाद झांसी खंड से देवेश कुमार सिंह एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
प्रत्याशी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मुझे जो पार्टी द्वारा जिम्मेदारी सौंप गई है. उस पर में खरा उतारने का प्रयास करुंगा. अभी तक क्षेत्र में सत्तर हजार से अधिक फार्म वितरित कर चुका हूँ. आगे भी स्नातक क्षेत्र के सभी जिलों में पहुंचकर मतदाता बनवाने का कार्य कर रहा हूं. इससे पहले प्रत्याशी देवेश कुमार सिंह एडवोकेट, झांसी मंडल प्रभारी गणेश दत्त गिरी का जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर मंसूरी ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रंजना सिंह परिहार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नसीम अली शाह आदि दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
100 दिनों से नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे हैं भुवन बाम, मध्य प्रदेश भी जाएंगे
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो` होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन
हिंदुस्तान जिंक बनी दुनिया की सबसे गहरी मैराथन की साझेदार, 18 देशों के धावक दौड़ेंगे धरती के 1120 मीटर नीचे
झारखंड: साहिबगंज में सरकारी स्कूल से मिला युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या मित्तल का हुआ पर्दाफाश! फरहाना-नेहल की टूटी दोस्ती, मृदुल ने अशनूर से लिया पंगा