जालौन, 27 मई . कोंच कस्बे में 15 मई को हुई बहुचर्चित नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन डकैत गोली लगने से घायल हो गए. इनका संबंध झांसी जनपद के समथर क्षेत्र से है. मुठभेड़ के बाद डकैती में लूटे गए चांदी के आभूषणों समेत अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में जुट गई है.
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान कैलिया थाना प्रभारी अतुल परिहार को तीन संदिग्ध बाइक सवार नजर आए. रोकने की कोशिश पर वे भाग निकले. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घुसिया से पहाड़गांव जाने वाली नहर पटरी पर घेराबंदी की.
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र उर्फ रामु पाल और रानू बताए. तीनों समथर थाना क्षेत्र के करहई गांव के निवासी हैं.
बदमाशों ने कबूला कि वे 15 तारीख को कोंच स्थित नवीन ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती में शामिल थे. उनके तीन अन्य साथी भी वारदात में थे, जिनके नाम पुलिस को बता दिए गए हैं. पकड़े गए बदमाश लूटी गई चांदी का सामान ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन सख्त निगरानी के चलते कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों की हालत गंभीर है, लेकिन इलाज के बाद उनसे विस्तृत पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा. मुठभेड़ में बहादुरी दिखाने वाली संयुक्त टीम को एसपी की ओर से ₹25,000 इनाम देने की घोषणा की गई है.
कोंच में हुई यह मुठभेड़ न केवल डकैती कांड के खुलासे में मील का पत्थर साबित हुई है, बल्कि अपराधियों के हौसले पस्त करने में भी अहम रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार बदमाश भी सलाखों के पीछे होंगे.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
फिलाडेल्फिया में प्राइवेट विमान दुर्घटना का भयानक वीडियो वायरल
बीकानेर में 17 वर्षीय पावरलिफ्टर की जिम में दर्दनाक मौत
मद्रास हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: नसबंदी के बावजूद गर्भवती होने पर 3 लाख का मुआवजा
आज का राशिफल 28 मई 2025 : वृषभ, मिथुन और सिंह राशि के लिए लाभदायक दिन, अनफा योग से मिलेगा फायदा
आज का सिंह राशिफल, 28 मई 2025 : परिवार में बड़ों का सम्मान बना रहेगा, आमदनी बढ़ेगी