जींद, 10 मई . गांव जयपुर स्थित वेयर हाउस गोदाम से इलैक्ट्रिक मोटरें चोरी करने के तीन आरोपितों को अपराध शाखा सफीदो की टीम द्वारा गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव कारखाना निवासी विजय उर्फ भीष्मा, गांव कारखाना निवासी कुलदीप व गांव रोझला निवासी प्रवीन उर्फ पिन्ना के रूप में हुई है.
पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होंने गांव बहादुरगढ़ से एक बाइक भी चोरी की थी. शनिवार को जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज उपनिरीक्षक कमल सिंह ने बतलाया कि गत आठ मई को गांव जयपुर निवासी सुरजीत ने सदर थाना सफीदों को दी शिकायत में बताया था कि उसके वेयर हाऊस गोदाम से चोरों ने 14 इलेक्ट्रिक मोटर चोरी कर ली हैं. पुलिस ने सुरजीत की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था.
अपराध शाखा सफीदो व थाना सदर सफीदो की सयुंक्त टीम गांव जयपुर में मौजूद थी कि टीम को सूचना मिली कि चोरी करने के तीनों आरोपित गांव के निकट मौजूद हैं. जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्ता कर लिया. पूछताछ में तीनों की निशानदेही पर चोरी की गई 14 इलेक्ट्रिक मोटरें बरामद कर ली. इसके अलावा रोझला से बाइक चोरी की वारदात को कबूला. पुलिस ने तीनों को अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस तीनों से चोरी की अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाएगी.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
दिल्ली में अगले हफ्ते में पारा जा सकता है 40 के पार
फर्जी पट्टा बनाने वाला जयपुर नगर निगम हेरिटेज का उप रजिस्ट्रार गिरफ्तार
41 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा सहित दो तस्करों को धर-दबोचा
प्रयागराज में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद
राजभवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित