– बाघ संरक्षण में समुदायों का भावनात्मक जुड़ाव और मूर्तिकारों के लिये रोजगार के अवसर
भोपाल, 23 मई . मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस से विश्व बाघ दिवस तक की अवधि के लिये एक नया अभियान “बाघदेव’’ प्रारंभ किया गया है. “बाघदेव’’ को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में देवता के रूप में पूजा जाता है और उनसे मन्नतें मांगी जाती हैं. यह परम्परा आज भी प्रचलित है.
पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि “बाघदेव’’ अभियान में बफर क्षेत्र की सभी 130 ईको विकास समितियों में मिट्टी के बाघ बनाये जाएंगे. ईको विकास समितियों के सदस्य एवं ग्राम पंचधार के मिट्टी के बर्तन और खिलौने बनाने वाले विशेषज्ञ कुम्हार भी सहायता करेंगे. पेंच प्रबंधन द्वारा समिति सदस्यों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. ग्रामीणजन मिट्टी के बाघ बनाकर उससे प्रकृति के इन तत्वों को वरदान के रूप में लेते हैं.
उन्होंने बताया कि मिट्टी के बाघों को पार्क प्रबंधन द्वारा एकत्रित करा कर भट्टी में पकाया जाता है, जिन्हें खबासा में निर्माणाधीन स्टील स्क्रेप से बन रही बाघ कलाकृति के पास स्थापित कर नये आस्था स्थल में संजोया जायेगा.
पेंच प्रबंधन का प्रयास है कि इस वर्ष टेराकोटा (मिट्टी) की कलाकृति बनायी जाये. उन्होंने बताया कि इस अभियान में ईको विकास समितियों के साथ पर्यटक एवं अन्य बफर क्षेत्र के बाहर के रहवासी भी जुड़ सकते हैं और अपने हाथ से बाघ बनाकर उसमें अपना नाम लिखकर “बाघदेव’’ से मनोकामना मांग सकेंगे, इससे बाघ संरक्षण में समुदायों के भावनात्मक जुड़ाव के साथ ही पंचधार के मूर्तिकारों के लिये रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे.
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को और बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है.
तोमर
You may also like
Teeth Care Tips- दांतों के लिए खतरनाक होते हैं ये फल, भूलकर भी ना करें सेवन
Trump Tariff On Mobile Phones: एप्पल का आईफोन ही नहीं विदेश में बनने वाले हर मोबाइल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप का एलान
आईपीएल 2025: क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने
भारत ने आतंकवाद के खात्मे के संकल्प को रूस में दोहराया
Sports News- इन खिलाड़ियों ने लिया 2025 में रिटायरमेंट, जानिए इनके बारे में