सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भक्ति नगर थाना अंतर्गत ईस्टर्न बाईपास इलाके में सड़क हादसे में घायल अज्ञात व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। इस घटना में पुलिस ने कोलकाता नंबर की एक कार को जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार, घटना बीती रात ईस्टर्न बाईपास संलग्न इलाके में उस वक्त घटी जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान सड़क पर मौजूद उक्त अज्ञात व्यक्ति कार की चपेट में आ गया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
'श्रेयस की गलती नहीं, पर उनके बदले किसे निकालें?' अगरकर के जवाब पर क्यों उठे सवाल
राजिनीकांत की फिल्म Coolie: The Powerhouse बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है
चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में मिलीं दस उपलब्धियां
द हंड्रेड : हिल्टन ने खेली तूफानी पारी, ब्रेव्स की रोमांचक जीत
'शांति की प्रतिध्वनि' सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का रूसी विशेष सत्र मास्को में आयोजित