भोपाल, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसी) में आई बड़ी तकनीकी खराबी का असर Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर देखने को मिला. दिल्ली से आई फ्लाइट यहां तय समय से एक से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंच रही है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, इंडिगो की नियमित फ्लाइट संख्या 6ई602 दिल्ली से उड़ान भरकर सुबह 7.45 बजे भोपाल पहुंचती है, लेकिन शुक्रवार को यह करीब डेढ़ घंटे की देरी से यानी 9.10 बजे यहां राजाभोज एयरपोर्ट पहुंची. वहीं, दोपहर 12:05 बजे भोपाल पहुंचने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 1723 दोपहर 1:05 बजे पहुंची. इसी तरह इंडिगो की एक और फ्लाइट दोपहर 1:05 बजे भोपाल पहुंचने वाली थी, जो खबर लिखे जाने तक भोपाल नहीं पहुंच पाई है.
इस संबंध में भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सभी फ्लाइट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा रही है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जानकारी लेते रहें. भोपाल एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि सुबह की एक फ्लाइट देर से आई है. बाकी फ्लाइट्स के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि देरी का असर आगे भी जारी रहेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ के टाइम में बदलाव आ रहा है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

मप्र में मुस्कान विशेष अभियान के तहत 6 दिन में 314 से अधिक बालिकाएं सकुशल दस्तयाब

भगवत गीता से मिलती है कर्तव्य, आत्मज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलने की सीखः राजेन्द्र शुक्ल

अ.भा.कालिदास समारोह का समापन, राष्ट्रीय चित्र एवं मूर्तिकला के पुरस्कार वितरित

राजस्थान की मधु राव: सोशल मीडिया पर छाई नवविवाहिता

रंगदारी मांगने और बम विस्फोट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार




