अगली ख़बर
Newszop

कार्य में लापरवाही बरतने पर डीसी ने चार बीपीएम का रोका वेतन

Send Push

गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त (डीसी) प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई.

साथ ही उपायुक्‍त ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कामडारा, डुमरी, पालकोट और चैनपुर प्रखंड के बीपीएम का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया. इस दौरान खास तौर पर नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम, सिकल सेल प्रोग्राम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्‍य योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई.

इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण करने के लिए विशेष अभियान चलाएं और विद्यालयों, सार्वजनिक स्थल और स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें.

उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की जांच की गति बढ़ाने और प्रभावित व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने आयुष्मान कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए छूटे हुए लाभार्थियों का कार्ड शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने कहा कि जिले में एक नवंबर से विशेष कैंप आयोजित कर अधिकतम नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए. साथ ही एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग को सघन रूप से करने को कहा.

बैठक में सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी, उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल पदाधिकारी और संबंधित कर्मी मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें