नाहन, 3 मई . सिरमौर जिला में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बनकला पंचायत के लोग आज पंचायत प्रधान, जिला परिषद सदस्य की अगुआई में सड़क बन्द करने की समस्या को लेकर एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा से मिले और उन्हें क्षेत्र के लोगाें की समस्याओं से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि बनकला पंचायत के तहत मारकंडा पुल के बाद की सड़क है जो पिछले 30 से 35 वर्षों से बनी हुई है. पास के कई गांव इसी सड़क का प्रयोग करते हैं. लेकिन कुछ व्यक्तियों ने इसे बंद कर दिया है. उनका दावा है कि यह भूमि उनकी है इसलिए इसे बन्द कर रहे हैं. इस सड़क के बंद होने से लोगो को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कल ही तहसीलदार व् अन्य अधिकारीयों ने भी स्थल का दौरा किया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की हैकि जल्द इस समस्या का निदान किया जाये.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो ऐसे निकालें बाहर, बच जाएगी जान 〥
MP Mein Barrish: गरजेंगे बादल, इन जिलों में छमा छम होगी बारिश, पढें एमपी के मौसम का ताजा अपडेट
04 मई से देव गुरु होंगे मार्गी इन 4 राशियों की खुशियों से भर जाएगी झोली, कर देंगे मालामाल
बिना दवां के लिवर के सभी रोगो का अचूक उपाय वो भी जामुन से 〥
नारी से जुड़ी सभी प्रॉब्लम्स को दूर कर देंगे इसके 5 दाने 〥