New Delhi, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आई तेजी का असर आज घरेलू सर्राफा बाजार में भी नजर आ रहा है. घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में आज तेजी का रुख बना हुआ है. आज के कारोबार में सोना 1,470 रुपये से लेकर 1,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है. इसी तरह चांदी की कीमत में भी 1,200 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है.
सोना और चांदी की कीमत में आई इस तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 1,22,410 रुपये से लेकर 1,22,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 1,12,210 रुपये से लेकर 1,12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है. चांदी की कीमत में भी उछाल आने के कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 1,52,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है.
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,22,560 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,22,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,12,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 1,22,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,12,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.
इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 1,22,410 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 1,12,210 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है. कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 1,22,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,12,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,22,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 1,12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,22,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,12,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,22,560 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है. इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,22,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 1,12,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

कुआलालंपुर में चीन-अमेरिका व्यापार परामर्श से मिली ठोस सहमतियां

भारत के 45 दिनों के शादी के सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट

पतिˈ की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट﹒

झारखंडः घाटशिला उपचुनाव से पहले भाजपा के कई नेता झामुमो में हुए शामिल

महंगी कीमत के बीच 16% घटी सोने की मांग, फिर भी निवेशकों ने लगाया बड़ा दांव; जानिए अगले महीनों का अनुमान




