बलिया, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरुवार को विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन किया. संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नगर की शाखा केशव बस्ती का घोषदल के साथ पथ संचलन के बाद टाउन हाल में जुटे स्वयंसेवकों को क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश ने सम्बोधित किया.
इसके पहले पथ संचलन टाउन हॉल से प्रारंभ होकर कासिम बाजार चौराहा, विष्णु धर्मशाला, विशुनीपुर, रेलेवे स्टेशन, सेनानी उमाशंकर चौराहा, चौक व कासिम बाजार होते हुए पुनः टाउन हॉल में आया. जहां नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, मुख्य वक्ता पूर्वी Uttar Pradesh क्षेत्र के क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण, कार्यक्रम के अध्यक्ष बलिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी राम अवतार सरावगी तथा उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया.
संघ के ध्वजारोपण, अमृतवचन व एकलगीत के पश्चात मुख्य वक्ता मिथिलेश नारायण ने संघ के शताब्दी वर्ष के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज संघ का 101वां विजयदशमी उत्सव है. आज से 100 साल पूर्व विजयादशमी के ही दिन 1925 में पूज्य डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में संघ की आधारशिला रखी गई थी. 1942 में बलिया में प्रथम शाखा लगी थी. उन्होंने पूज्य पूज्य डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के विषय में बताते हुए कहा कि एक दिन जब डॉक्टर साहब शाखा पर प्रवास पर जा रहे थे तो एक जगह उन्होंने दीवार पर लिखे नारे को देखा जिस पर लिखा था ‘देश के लिए मारना सीखें.’ उस नारे पर विचार करते हुए उस दीवार पर लिखे नारे को खरोंचकर मिटा दिया तथा मोटे व बड़े अक्षरों में ’देश के लिए जीना सीखें’ लिख दिया. डॉक्टर साहब की अवधारणा थी की जन्म से मरण तक जिएं तो देश के लिए ही जिएं.
उन्होंने आगे कहा कि अच्छे दीप का लक्षण है कि चुपचाप जलता रहे, गलता रहे और उजाला करता रहे. एक दीप से दूसरा दीप प्रकाशमान होता रहे. डॉक्टर साहब द्वारा प्रारंभ किया दीप रूपी शाखा से आज हम विश्व के सबसे अधिक शाखा वाले संगठन हैं. कहा कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म के विषय में बताते हुए कहा कि अब तो विज्ञान ने उसको स्पष्ट कर दिया कि सनातन धर्म वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है. कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक प्रभात व रौनक थे. अतिथियों का परिचय शाखा कार्यवाह शिव शरण श्रीवास्तव, एकलगीत अभिषेक व प्रार्थना हर्ष द्वारा कराया गया. धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक कुटुंब प्रबोधन रामकुमार तिवारी द्वारा कराया गया. इस अवसर पर विभाग प्रचारक अंबेश, जिला प्रचारक अखिलेश्वर, नगर प्रचारक प्रवीण के साथ केशव बस्ती शाखा के सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
भोपाल एम्स के ब्लडबैंक से खून की चोरी, एक कर्मचारी समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
गाजा युद्ध : हमास को ट्रंप शांति योजना मानने के लिए राजी करने में जुटा मिस्र
Taylor Swift का नया एल्बम 'The Life of a Showgirl' 2025 में होगा रिलीज