पूर्वी चंपारण,13 अगस्त (Udaipur Kiran) ।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए दो नए एमबीए पाठयक्रम शुरू करने का जा रहा है।
इन कार्यक्रमों में एमबीए (फूड एंड एग्रीबिजनेस) और एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) शामिल हैं।विश्वविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट साइंसेज के प्रबंधन विज्ञान विभाग के अंतर्गत ये कार्यक्रम शुरू किए जायेगे।
इन पाठ्यक्रमों को विकसित करने के लिए एक विशेष सलाहकार समिति का गठन किया गया है। इस समिति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, आनंद कृषि विश्वविद्यालय और जी. बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के अनुभवी विशेषज्ञ शामिल हैं। इन विशेषज्ञों की मदद से पाठ्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों और नवीनतम उद्योगो की जरूरत के अनुसार तैयार किया जाएगा, ताकि छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।प्रबंधन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. सपना सुगंधा ने इन कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताय कि ये पाठ्यक्रम सिद्धांत और व्यावहारिक ज्ञान का एक बेहतरीन मिश्रण साबित होंगे।उन्होने कहा,कि फूड एंड एग्रीबिजनेस भारत में एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जिसमें अपार संभावनाएं हैं। वहीं, इंटरनेशनल बिजनेस हमारे छात्रों के लिए वैश्विक अवसरों के दरवाजे खोलेगा। इन कार्यक्रमों का लक्ष्य ऐसे कुशल पेशेवरों को तैयार करना है जो उद्योग की जरूरतों को तुरंत समझ सकें और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर पाने सक्षम हो सकें।इस दूरदर्शी कदम के साथ, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा में नवाचार, उद्योग के साथ एकीकरण और अकादमिक उत्कृष्टता का केंद्र बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने इस पहल को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि एमजीसीयू का मुख्य उद्देश्य ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम तैयार करना है जो न केवल उच्च अकादमिक मानकों को पूरा करते हुए बदलते हए रोजगार बाजार की मांगों के अनुरूप हों।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
'जब बहुत कुछ दांव पर लगा हो तो...', वॉशिंगटन सुंदर ने हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
20 सालों से एक ही थाली में खाती थीˈ मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
CM Yogi Slams Opposition: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों पर सीएम योगी का निशाना, पीडीए नारे पर कहा- परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी ने विपक्ष को बनाया कूप मंडूक
पेशाब से बदबू आना: नॉर्मल या बीमारी का संकेत? जानें पूरी सच्चाई
IPL 2026: संजू सैमसन हुए CSK में ट्रेड? बदले में राजस्थान रॉयल्स में होगी रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री... चर्चाएं हुईं तेज