रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा के दर्जनों श्रद्धालु Maharashtra के उल्हासनगर में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुए.
यह जानकारी गुरुनानक भवन कमेटी के सचिव और संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा स्थित गुरु नानक भवन परिसर पहुंचे थे. जहां गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह ने वाहेगुरु से अरदास कर सफल यात्रा की कामना की. इसके बाद गुरुनानक भवन कमेटी और गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल के अध्यक्ष रमेश गिरधर एवं सह सचिव शैंकी मिढा ने श्रद्धालुओं को माला पहनकर विदा कर सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी.
पपनेजा ने बताया कि Maharashtra के उल्हासनगर में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हर वर्ष चलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो 40 दिनों तक चलता है. इसमें रोजाना पाठ, सिमरन, गुरमत विचार एवं शबद कीर्तन का कार्यक्रम होता है. इसकी शुरुआत साल 27 सितंबर को हुई है और समापन पांच नवंबर प्रकाश पर्व के दिन होगा.
सत्संग सभा के सुरेश मिढा, रमेश पपनेजा और हरीश अरोड़ा के नेतृत्व में रवाना हुए श्रद्धालुओं का जत्था छह अक्टूबर तक गुरमत समागम में शामिल होगा. इसके बाद यहां से श्रद्धालु तख्त हजूर साहब नांदेड़ जाएंगे और वहां तीन दिनों के प्रवास के बाद श्रद्धालुओं का जत्था Maharashtra के ही बिदर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक झीरा साहब के दर्शन कर हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएगा. सभी श्रद्धालुओं की वापसी 10 अक्टूबर को होगी.
जत्था में रवाना होनेवाले श्रद्धालुओं में अर्जुन देव मिढा, सुरेश मिढा, अशोक गेरा, बिनोद सुखीजा, रमेश पपनेजा, हरीश अरोड़ा, इंदर मिढा, विजय कटारिया, महेंद्र अरोड़ा, रमेश मुंजाल, किशन गिरधर, हरीश मिढा, भगवान दास मुंजाल, प्रताप खत्री सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
IND A vs AUS A: इंडिया ए के लिए तिलक ने खेली एशिया कप फाइनल जैसी पारी, विकेट की पतझड़ के बीच शतक से चूके
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड` अभिनेत्री पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 9 बच्चों की मौत : एनसीडीसी की रिपोर्ट में संक्रमण से इनकार, जांच जारी
करूर भगदड़ : टीवीके नेताओं की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
कृषि स्नातक के 20 प्रतिशत स्थान आईसीएआर से भरे जाएंगे: शिवराज सिंह चौहान