गुवाहाटी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Assam के जन-जन के प्रिय कलाकार जुबीन गर्ग के असामयिक निधन को करीब दस दिन बीत जाने के बाद भी सदिया से धुबड़ी तक लोग शोकग्रस्त हैं. इसका प्रभाव दुर्गा पूजा पर भी पड़ा है. अधिकांश दुर्गा पूजा आयोजन समितियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसी शोकपूर्ण परिस्थिति के बीच गुवाहाटी की पांडु पुरानी स्टेशन कॉलोनी दुर्गा पूजा आयोजन समिति ने महान कलाकार को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने पूजा पंडाल को आद्यश्राद्ध पंडाल की तरह सफेद कपड़े से ढक दिया है.
इस संदर्भ में पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष द्विजेन लहकर तथा सचिव रक्तिम लहकर और मुकेश कुमार प्रसाद ने जानकारी दी कि 1957 में स्थापित पांडु पुरानी स्टेशन कॉलोनी दुर्गा पूजा ने सफलतापूर्वक 68 वर्ष पूरे कर इस बार अपने 69वें वर्ष में प्रवेश किया है. मिनी इंडिया के रूप में माने जाने वाले पांडु की यह पूजा जाति, धर्म और भाषा की परवाह किए बिना सभी समुदायों को एकता की डोर से बांधे रखने में सक्षम रही है.
उन्होंने कहा कि जनता के दिलों के कलाकार जुबीन गर्ग के असामयिक निधन ने हमें भी अत्यंत व्यथित किया है. इसलिए अन्य कई पूजा समितियों की तरह हमने भी पूजा के सभी सांस्कृतिक और भव्य कार्यक्रमों को त्यागकर केवल आध्यात्मिक वातावरण में पूजा संपन्न करने का निर्णय लिया है. साथ ही महान कलाकार को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे पूजा परिसर को मृतक के आद्यश्राद्ध की तरह सफेद कपड़े से ढका गया है.
इसके अलावा, षष्ठी पूजा के दिन से पंडाल में जुबीन गर्ग की कुछ तस्वीरें भी लगाई गयी हैं, जहां श्रद्धालु उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. साथ ही पूजा परिसर में रातभर जुबीन गर्ग के कुछ कालजयी गीत बजते रहेंगे.
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
You may also like
शारदीय नवरात्र: सातवें दिन मां कालरात्रि के दरबार में श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
नकली या असली केसर? अब जानिए घर बैठे इन 5 आसान तरीकों से
Health Tips- दिमाग को तेज करने के लिए किस चीज का करें सेवन, बादाम या अखरोट
Egg Freezing – क्या आपको पता हैं कि एग फ्रीजिंग में कितना खर्चा होता है, आइए जानें
डायटिशियन भी मानते हैं इसे सुपरफूड, जानें फाइबर से भरपूर इस सब्जी के चमत्कारी लाभ