आयुध डिपो क्षेत्र के 300 मीटर दायरे में लगी यह आग
गुरुग्राम, 20 मई . ओल्ड दिल्ली रोड पर सोमवार की देर रात कटारिया चौक स्थित मार्केट भीषण आग लग गई. आयुध डिपो क्षेत्र के 300 मीटर दायरे में इस फर्नीचर मार्केट में आग से दमकल विभाग ओर प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए. आग बुझाने की लिए कई गाड़ियां और दमकल विभाग का स्टाफ जुटा रहा.
गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक के पास फर्नीचर मार्केट है. इस मार्केट में सोमवार की देर रात आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व बचाव कार्य दल मौके पर पहुंचा. तब तक फर्नीचर मार्केट को आग ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था. फर्नीचर मार्केट जलकर खाक हो रही थी. आयुध डिपो के 300 मीटर क्षेत्र के अंदर लगी इस आग को जल्द से जल्द बुझाना भी जरूरी था. जिले के सभी दमकल केंद्रों से करीबन 40 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई.
काफी दूर तक फैली फर्नीचर मार्केट में आग फैलती नजर आ रही थी. काफी मशक्कत के बाद देर रात को आग पर दमकल विभाग ने काबू पाया. दमकल विभाग के एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि एक शोरूम में ही ज्यादा नुकसान हुआ है, बाकी बचाव हो गया है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है.
—————
You may also like
Hindu Mythology : क्या मौत के बाद परिवार के लोगों से हो पाता है मिलना ? जानकारों का ये है कहना..
महाराष्ट्र में 48 लाख की ठगी का खुलासा, जानें ऑनलाइन निवेश घोटालों से बचने के 9 आसान तरीके
आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ किया सफर समाप्त, चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया
महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पाकिस्तान, तुर्की और अजरबैजान के उत्पादों का किया बहिष्कार
छत्तीसगढ़ : रायपुर में भू-जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ, जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर