Next Story
Newszop

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने मचाया तांडव, 50 बीघे में फैली, बस्ती पर खतरा

Send Push

मीरजापुर, 28 अप्रैल . तेज हवा और जर्जर बिजली तारों ने सोमवार शाम राजगढ़ ब्लाक के हिनौता गांव में कहर बरपा दिया. करीब 7 बजे बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने खेतों में पड़े गेहूं के अवशेष को चपेट में ले लिया. तेज हवाओं के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 50 बीघे क्षेत्र को अपनी लपटों में समेट लिया. अब आग बस्ती की ओर बढ़ रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है.

गांव के लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही हैं. इसी के चलते झूलते और लटकते बिजली के तार आपस में टकरा रहे थे. सोमवार को भी तारों के टकराने से चिंगारी निकली, जो खेतों में गिरी और आग लग गई. तेज हवा के कारण आग ने इतनी तेजी से फैलाव लिया कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले खेत धू-धू कर जल उठे.

ग्रामीणों ने पेड़ों की टहनियों से आग पीटकर और पानी डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आग की लपटें अब बस्ती की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. लोग अपने घरों और जानवरों को बचाने के प्रयास में लगे हैं. गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. हैरानी की बात यह है कि सूचना देने के बावजूद काफी देर बीत जाने पर भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत और दमकल भेजने की मांग की है, ताकि बड़ी अनहोनी से बचा जा सके.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बिजली के तार वर्षों से जर्जर हालत में हैं, जिनकी मरम्मत की बार-बार मांग करने के बावजूद विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया. अब वही लापरवाही इस बड़ी आग का कारण बन गई.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now