गाजियाबाद, 17 मई . इन्दिरपुरम थाना इलाके में प्रेम विवाह करने वाली महिला ने कौशाम्बी में नहर में कूद गयी. इस महिला को बचाने के प्रयास में ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा व सिपाही नहर में कूद गए. महिला को बचाने के प्रयास में दोनों गहरे पानी में चले गए. महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया लेकिन सिपाही गहरे पानी मे चला गया और दो घंटे तक बाहर नहीं आ सका. जबकि दरोगा भी बाहर निकल आये. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पीएसी के गोताखोर भी पहुंच गए. घंटों की मशक्कत के बाद डूबे सिपाही को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के लिए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है. सिपाही का नाम अंकित तोमर है. उधर बचाई गयी महिला आरती ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था. उसकी सास ने उसपर चोरी का आरोप लगा दिया. जब उसने अपने भाई को यह जानकारी दी तो उसने भी उसका साथ नहीं दिया. भाई ने कहा कि वह उनके लिये मर चुकी है. उनसे कोई उम्मीद न रखे. इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ फरमान अली
You may also like
सिख धर्म के संस्थापक के देहांत पर हिन्दू और मुस्लिम में हो गया था झगड़ा, आगे जो हुआ उसे जानकर होगी हैरानी
IPL 2025: जानें क्या है RCB vs KKR मैच का 5 ओवर का कट-ऑफ टाइम?
बॉलीवुड की ताजा खबरें: सलमान खान का नया प्रोजेक्ट और अथिया शेट्टी की प्राकृतिक डिलीवरी
राकपा नेता सुप्रिया सुले ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने के लिए जताया आभार, कहा - दुनिया को देश की एकजुटता का देना है संदेश
यूपी में 21 मई से नहीं मिलेगा 3 महीने का एडवांस राशन, प्रशासन ने किया बदलाव..नोट करें नई तारीख