-एचएसएससी अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने किया केंद्र का निरीक्षण
चंडीगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए 11 अगस्त से पंचकूला में शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) आयोजित करेगा।
आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि पीएमटी ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3, पंचकूला तथा पीईटी जल्ला पुलिस बैरियर/नाका, पंचकूला में होगा। अभ्यर्थियों को सुबह 8:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पीएमटी में ऊंचाई जैसे मानकों की जांच होगी, जबकि पीईटी में दौड़ व अन्य निर्धारित परीक्षण होंगे। प्रवेश हेतु एडमिट कार्ड व वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लाना आवश्यक है। मोबाइल, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित रहेंगे। आयोग के अध्यक्ष ने रविवार को केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व सुविधा प्रबंध की समीक्षा की और अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
ग़ज़ा पर प्रियंका गांधी के बयान पर इसराइली राजदूत का जवाब, तरीक़े पर उठे सवाल
रायपुर एम्स में 15 से 17 अगस्त तक ईएनटी एवं हेड-एंड-नेक सर्जरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन
लोहाघाट में आवारा गोवंश पकड़कर भेजे गए गौ सदन, मालिकों पर होगी कार्रवाई
तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ने रजनीकांत की 'कुली' को बताया जनता की पसंदीदा फिल्म
दबंग दलित नेताओं की फौज खड़ी कर रही बिहार कांग्रेस, 19 प्रतिशत वोट साधने का जुगाड़