रांची, 24 मई . भारतीय कम्युनिस्ट (भाकपा) पार्टी झारखंड राज्य परिषद की बैठक वरिष्ठ नेता सूरजपत सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित राज्य कार्यालय में हुई.
बैठक में पहलगाम आतंकी घटना पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पेश किया. मौके पर निर्णय लिया गया की पार्टी का तीन दिवसीय सम्मेलन 24, 25, 26 अगस्त को रांची में होगा.
इसे लेकर 24 अगस्त को रांची में आम सभा किया जाएगा. वहीं नौ जुलाई को श्रमिक संगठनों के आवाहन पर आहूत आम हड़ताल के समर्थन में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में दो घंटा का चक्का जाम पूरे झारखंड में किया जाएगा.
जून माह में शाखा से लेकर अंचल और जिला के सम्मेलन के साथ-साथ राज्य में मजबूत पार्टी के निर्माण के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जनसंगठन का निर्माण और जन संगठनों के सम्मेलन के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा.
बैठक में राज्य सरकार की ओर से झारखंड विधानसभा परिसर में भीमराव अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई.
बैठक में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, रामस्वरूप पासवान, अजय कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार, रुचिर कुमार तिवारी, महादेव राम, पशुपति कॉल, अर्जुन यादव सहित अन्य मौजूद थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
हनुमान बेनीवाल की जयपुर में आज आक्रोश महारैली, SI भर्ती को रद्द करवाने की मांग, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को भी न्योता
यूपी का मौसम 25 मई 2025: बदला रहेगा मौसम का मिजाज, गोरखपुर, गोंडा समेत 45 जिलों में तेज हवा का अलर्ट जारी
कर्नाटक के हासन में प्राचीन हसनंबा मंदिर में भक्तों की अनोखी मन्नतें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अजीबोगरीब चिट्ठियां
क्या आप जानते हैं मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी और क्या है वैज्ञानिक कारण? यहां जानिए सबकुछ
SRH vs RCB: 'मैच हारना अच्छा था…' हैदराबाद से शर्मनाक हार के बाद ये क्या बोल गए कप्तान जितेश शर्मा?