Next Story
Newszop

लूट व छिनैती करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, वाहन व नगदी बरामद

Send Push

image

प्रयागराज, 11 मई . कोरांव थाना एवं यमुनानगर एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम लूट व छिनैती करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को चार सदस्यों को पथर ताल चौराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से 8200 रुपये और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है.

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा बाजार निवासी विशाल मेहतर पुत्र स्वर्गीय लल्लन मेहतर, इसी थाना क्षेत्र के बूंदावा जसरा गांव निवासी मो. ताजिम उर्फ तजिम पुत्र मो. अहमद, औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुरवा खास गांव निवासी मोहम्मद असगर उर्फ फैज, घूरपुर के बूंदावा जसरा निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र स्वर्गीय मो.नईम है.

उल्लेखनीय है कि 10 मई को मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के चाकघाट थाना क्षेत्र के मागी गांव निवासी प्रमिला देवी पत्नी धनानंद ने कोरांव थाने की सूचना दिया था कि वह उसकी बहनों के साथ कोरांव से ड्रमंडगंज की ओर ऑटो में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान चार अज्ञात लोग मेरा बैग, पर्स व मंगलसूत्र छीनकर भागने लगे तथा मुझको धक्का देकर गिरा दिया. इस दौरान उसके हाथ में चोट भी आ गई. इस संबंध में पुलिस टीम ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान गिरोह का सुराग पुलिस टीम को मिल गया और खुलासा करते हुए उक्त गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में रविवार को कामयाब हो गई. सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now