रांची, 2 मई .
चेंबर भवन में चेंबर की अहारी उप समिति की ओर से शुक्रवार को झारखंड के कृषि उत्पाद का अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार के विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में स्वागत संबोधन में चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि चेंबर राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए व्यवसायिक स्तर पर हरसंभव सहयोग करेगा और कृषि व्यापार को विकसित करने और अनुकूल इको सिस्टम विकसित करने के लिए सरकार को पूरा सहयोग किया जाएगा I अहारी उप समिति के चेयरमेन आनंद कोठारी ने कहा कि राज्य के किसान कड़ी मेहनत कर प्रचुर मात्रा में सब्जियां, फल, धान, तिलहन, दलहन और लघु वन उत्पाद का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन राज्य में मार्केटिंग के आधारभूत संरचना और मार्केटिंग इको सिस्टम के अभाव में उन्हें उनके उत्पाद को विवश होकर कम कीमत में बेंचना पड़ता है.
राज्य में नहीं है किसानों के उत्पादों के बिक्री की सुविधा
कोठारी ने कहा कि राज्य के किसी भी बाजार समिति में किसानों के उत्पादों के बिक्री की सुविधा नहीं है. इस कारण राज्य के किसान सही और उचित कीमत पर अपने उत्पाद बेचने में असमर्थ हैं. यदि किसानों के उत्पाद की बिकी की व्यवस्था देश के मुख्य शहरों में किया जाए तो इससे उनकी आय भी बढ़ेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे राज्य से कृषि उत्पाद के निर्यात के लिए अविलंब समुचित आधारभूत संरचना और इको सिस्टम को विकसित करें. इसके लिए रांची में अविलंब अपेडा, डीजीएफटी, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, प्लांट क्योरेंटाइन स्टेशन का कार्यालय, पेस्टीसाइड्स रेसिड्यू प्रयोगशाला का निर्माण, एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला, इंटीग्रेटेड आधुनिक पैक हाउस का निर्माण (रांची, मेदिनीनगर, गिरिडीह एवं गोड्डा में), जमशेदपुर में ड्राई पोर्ट का निर्माण किया जाए.
रांची, मुरी और हटिया से हो सकता है सस्ता परिवहन
रांची रेलमंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने कहा कि रांची, मुरी, हटिया से देश के सभी शहरों में 12 से 36 घंटे में पार्सल कारगो से सस्ती दर पर परिवहन किया जा सकता है. रेलवे द्वारा देश के विभिन्न शहरों में कृषि उत्पाद के परिवहन के हरसंभव सहयोग दिया जायेगा. इसलिए राज्य के किसान, खाद्यान्न व्यापारी, उद्यमी इस सेवा का लाभ उठायें.
एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने कहा कि रांची एयरपोर्ट देश के प्रमुख शहरों में 12 घंटे में माल का परिवहन किया जा सकता है. कारगो का रेट 48 रूपए प्रति किलो है जो और भी कम हो सकता है I एयरपोर्ट में पांच टन क्षमता का कोल्ड रूम उपलब्ध है. एयरपोर्ट में कारगो सेवा के लिए 16 कंपनियां निबंधित हैं. इनके माध्यम से देश के सभी शहरों में एयर कारगो से कृषि उत्पाद का परिवहन किया जा सकता है.
झारखंड में 700 किसान उत्पादक कंपनियों का गठन
खरसावां हॉर्टिकल्चर कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने चेंबर की ओर से राज्य के किसानों के उत्पादों की सही कीमत दिलाने को लेकर सार्थक पहल की प्रशंसा की I नाबार्ड के उप महाप्रबंधक गौरव कुमार ने कहा कि राज्य में अधिकांश किसान लघु और सीमांत हैं. इस कारण उनकी ओर से सीधे देश के अन्य शहरों और विदेशों में आपूर्ति करना संभव नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार की ओर से किसान उत्पादक कंपनी की योजना लायी गयी है.
झारखंड में लगभग 700 किसान उत्पादक कंपनियों का गठन हो गया है, राज्य के लगभग सभी प्रखंड में इस कंपनी का गठन हुआ है, चेंबर इन सभी कंपनी के साथ समन्वय करके अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां के कृषि उत्पाद के व्यापार को विकसित करने में बहुमूल्य भूमिका अदा कर सकता है और इस कार्य में नाबार्ड की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा I
कार्यक्रम में ड्राई पोर्ट के प्रीसटाइन मगध इंफास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पटना के राकेश कुमार और मो शहदाब ने भी विचार व्याक्त किया.
कार्यशाला के आयोजन में चेंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, राम बांगड, आस्था किरण, निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
कॉफ़ी पीने का सही वक़्त क्या है, इसे खाने के साथ लें या बाद में
यूपी से आई बड़ी खबर! योगी ने कड़क CO अनुज चौधरी को थमाया ट्रांसफर का नोटिस, अब इस जिले का सौंपा कमान..
Lucknow: शादी से पहले भाई ने बनाया हवस का शिकार, ससुराल पहुंची बहन तो...
IPL 2025: KKR vs RR, मैच-53 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
भारत को 2047 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की 'ऑरेंज इकोनॉमी' बनने का लक्ष्य रखना चाहिए : किरण मजूमदार शॉ