नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
शारजाह में गुरुवार रात खेले गए त्रिकोणीय टी 20 सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान ने मेज़बान यूएई को 31 रन से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान अब रविवार (7 सितंबर) को अफगानिस्तान से खिताबी भिड़ंत करेगा।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साहिबजादा फ़रहान ने दो चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन जल्दी ही आउट हो गए। सैम अयूब और सलमान अली आगा भी पावरप्ले में सस्ते में लौट गए। मोहम्मद हारिस और हसन नवाज़ भी टिक नहीं सके, और पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 81/5 हो गया।
यहीं से फ़ख़र ज़मान (77* रन, 44 गेंद) और मोहम्मद नवाज़ (37* रन) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 91 रनों की नाबाद साझेदारी की। आखिरी दो ओवरों में पाकिस्तान ने 42 रन बनाए। नवाज़ ने 19वें ओवर में लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि ज़मान ने 20वें ओवर में लगातार पाँच चौके लगाकर पाकिस्तान को 171/5 तक पहुँचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने अच्छी शुरुआत की और बिना विकेट खोए 41 रन बनाए। लेकिन पावरप्ले के बाद अबरार अहमद (4 विकेट, 9 रन) ने कहर बरपाया। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट झटके और यूएई की पारी 72/1 से 102/5 पर पहुंच गई। अलिशान शरफ़ू ने 68 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। शाहीन अफरीदी ने भी एक अहम विकेट लिया और यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 140/7 तक ही पहुँच सकी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान – 171/5, 20 ओवर (फ़ख़र ज़मान 77*, मोहम्मद नवाज़ 37*; ह़ैदर अली 2-17)
यूएई – 140/7, 20 ओवर (अलिशान शरफ़ू 68, मोहम्मद वसीम 19; अबरार अहमद 4-9, शाहीन अफरीदी 1-23)
परिणाम: पाकिस्तान 31 रन से विजयी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
भारत को चीन के हाथों खोने से मोदी मेरे दोस्त तक... डोनाल्ड ट्रंप के कुछ घंटों में दिए अलग-अलग बयानों का क्या मतलब, एक्सपर्ट ने समझाया
हिमाचल में 3 नेशनल हाइवे व 1001 सड़कें बंद, कुल्लू में फिर भूस्खलन, बांधों का जलस्तर बढ़ा
मछली पकड़ने गया मासूम, जलजमाव ने छीनी जिंदगी
वाराणसी में एक बार फिर गंगा चेतावनी बिंदु की ओर बढ़ रही,तटवर्ती क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ी
'दारू पीती है, सिगरेट पीती है...', शिल्पा शेट्टी के लिए ससुर ने कही थी ये बात, राज कुंद्रा ने अब किया खुलासा