धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . ग्रामीण अंचलों के सुदृढ़ संपर्क और सुविधाजनक आवागमन की दिशा में जिला धमतरी में एक और महत्वपूर्ण सड़क विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है.
विकासखंड कुरूद अंतर्गत गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा-नारी मार्ग (लंबाई 12.20 कि.मी.) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 17.528 करोड़ रुपये की राशि से दी गई है. निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस कार्य का आदेश 2 जून 2025 को मेसर्स सुराना एंड कंपनी, पद्मनाभपुर (जिला दुर्ग) को जारी किया गया. 11 माह की निर्धारित अवधि में पूरे मार्ग पर चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के साथ 14 पुल-पुलियों का निर्माण किया जाना है.
ठेकेदार संस्था द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अब तक 2.20 कि.मी. सी.सी. सड़क एवं 600 मीटर नाली निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 2 पुलिया निर्माण कार्य प्रगति पर है. विभागीय मंत्री, सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा के पालन के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में कलेक्टर, धमतरी द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं. विभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता निर्माण सामग्रियों की जांच और परीक्षण के माध्यम से कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रहे हैं. यह मार्ग महानदी के समानांतर स्थित होने के कारण रेत परिवहन का प्रमुख मार्ग है, जिससे शासन को राजस्व प्राप्ति भी होती है. मार्ग के निर्माण से ग्राम गाड़ाडीह, परखंदा, गुदगुदा और नारी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन में अत्यंत सुविधा होगी. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि संबंधी गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी. यह सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण विकास और बुनियादी संरचना सुदृढ़ीकरण की दिशा में शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण होने पर यह मार्ग स्थानीय जनजीवन के साथ-साथ क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्रदान करेगा.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

बिहार नतीजे, 15 दिन... शीतकालीन सत्र की घोषणा के साथ ही विपक्ष किस बात से नाराज, कांग्रेस ने पूछा यह सवाल

Rudraksha Benefits: दस से चौदह मुखी रुद्राक्ष की दिव्य शक्तियां, दूर करती हैं शनि-मंगल का दोष

Gold Record Price: बुलबुला या संकट का बीमा? सोने की चकाचौंध पर दिग्गज अर्थशास्त्री की चेतावनी, कह दी ये बड़ी बात

आरपीएफ खड़गपुर की सतर्कता और सेवा भावना से यात्रियों को मिला भरोसा

मुगल शासन में देखे कई बदलाव इससे गुजर कर लचीला हो गया कथक : शमा भाटे





