नई दिल्ली, 5 मई . दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सोमवार को राजधानी के तैमूर नगर में नालें के किनारे बसे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की. तैमूर नगर नाले के जीणोद्धार में ये अवैध निर्माण बाधा बन रहे थे.
डीडीए ने कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरु किया. बुलडोजर एक्शन से पहले इंदिरा गांधी कैंप में अथॉरिटी के कर्मचारियों ने अवैध निर्माण करने वाले लोगो को नोटिस भी दिया था.
तैमूर नगर में हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसईएस, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
बिजली विभाग ने पहले अवैध घरों के कनेक्शन काटकर मीटर हटा दिए थे. जिसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से इन घरों को गिराने का काम शुरू किया गया.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीडीए ने इस पर कार्रवाई की. 28 अप्रैल को दिल्ली न्यायालय ने दक्षिणी दिल्ली में मौजूद तैमूर नगर नाले के आसपास 5 मई से अवैध रुप से बनी झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
पाक सेनाध्यक्ष का आया बयान, कहा- अगर खतरा हुआ तो पूरी शक्ति के साथ देंगे जवाब
घर की खुदाई से निकली 400 किलो की तिजोरी, जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव … 〥
भारतीय अभिनेत्रियाँ वेश्याएँ हैं… पाकिस्तानी पत्रकार को उल्टी हुई
तनावपूर्ण स्थिति में पुतिन ने मोदी का समर्थन किया; पहलगाम के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया गया
पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके; लोगों में भय का माहौल