–इनमें 12 वकीलों तथा 14 ज्यूडिशियल आफिसर के नाम शामिल
प्रयागराज, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चीफ जस्टिस आफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने एक सितम्बर को मीटिंग में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त किए जाने के लिए 26 नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजा है। इन 26 नामों में 12 वकीलों के तथा 14 ज्यूडिशियल आफिसर के नाम शामिल है।
हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे जिन वकीलों के नामों की जज की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है उनके नाम हैं – विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अवधेश कुमार चौधरी, स्वरूपमा चतुर्वेदी, जे के उपाध्याय, सिद्धार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला तथा सत्यवीर सिंह।
इसी प्रकार जिन 14 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सुप्रीम कोर्ट ने सिफारिश की है उनमें शामिल हैं – डा अजय कुमार द्वितीय, चवन प्रकाश, देवेश चंद्र सावंत, प्रशांत मिश्रा प्रथम, तरूण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह प्रथम, संजीव कुमार, वी आर अग्रवाल, अचल सचदेव तथा बबीता रानी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज