Prayagraj, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित यमुनानगर जोन की एसओजी एवं नैनी थाने की पुलिस टीम ने गुरूवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बंधवा मोड़ नैनी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से तीन लाख 60 हजार रूपए नगद, एक जोड़ी पायल, दो बाजूबन्द सफेद, एक छल्ला पीली धातु का बरामद किया है. पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में Prayagraj के करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोहड़ा निवासी सलमान पुत्र ताहिर, Jharkhand साहिबगंज जिले के राजमहल थाना निवासी रजवाड़ा हालपता करेली के एडीए कालोनी मुरगा दरबार निवासी वसीम पुत्र मुस्तफा,करेली के कसारी मसारी जीटीबी 60 फीट रोड ईडब्लूएस निवासी फतेह खान पुत्र सुकरू है.
उल्लेखनीय है कि नैनी के विनायक नगर निवासी अर्जन सिंह पुत्र स्वर्गीय मधुसूदन सिंह की तहरीर पर 9 अक्टूबर को चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी. इसी क्रम में गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी के 3 लाख 60 हजार रुपया नगद, एक जोडी पायल सफेद धातु व दो बाजूबन्द सफेद धातु, एक छल्ला पीली धातु तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल रंग स्पेलेन्डर के साथ सलमान ,वसीम ,फतेह खान उपरोक्त को थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
कनाडा पहुंचते ही दिखाने पड़ते हैं ये कागज, वरना एयरपोर्ट से ही वापस भेज देंगे, स्टूडेंट्स-वर्कर्स देख लें List
राजस्थान, यूपी और हरियाणा के कुंवारे लड़कों को ठगा, पुलिस ने पकड़ा तो भी मुस्कराती रही लुटेरी दुल्हन
महागठबंधन टूटने से बचा: दीपांकर भट्टाचार्य की पहल पर राहुल गांधी बने संकटमोचक, तेजस्वी से बात कर मुकेश सहनी को मनाया
अमीर और खूबसूरत लड़की की सच्चे प्यार की तलाश
ट्रंप के पूर्व NSA जॉन बोल्टन पर लगाया गया अभियोग, गुप्त दस्तावेजों को रखने समेत 18 आरोप, भारत का समर्थन करने की सजा?