चित्रदुर्ग, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र के घर पर छापा मारा।
ईडी की टीम चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे कस्बे में के.सी. वीरेंद्र और उनके भाइयों के.सी. नागराजा और के.सी. थिप्पेस्वामी के आवास समेत चार घरों की तलाशी ले रही है। निजी वाहनों से पहुँचे 40 से ज़्यादा ईडी अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
पिछले मामलों के सिलसिले में यह छापेमारी अहम है। 11 दिसंबर 2016 को जब आयकर अधिकारियों ने वीरेंद्र के घर पर छापा मारा था, तो उन्हें बाथरूम से 5 करोड़ रुपये नकद और 30 किलो सोना मिला था।
हाल ही में के.सी. वीरेंद्र के स्वामित्व वाली रत्ना गोल्ड, रत्ना मल्टी सोर्स, पप्पी टेक्नोलॉजी, रत्ना गेमिंग सॉल्यूशंस सहित कई कंपनियों के माध्यम से गेमिंग ऐप्स में अवैध धन हस्तांतरित किए जाने के आरोपों के मद्देनजर छापे मारे गए हैं।
चित्रदुर्ग जिले के चल्लाकेरे, बेंगलुरु और गोवा समेत कुल 17 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि विधायक वीरेंद्र इस समय विदेश में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
जब जेल जाने पर क्लर्क की नौकरी चली जाती है तो फिर पीएम की कुर्सी क्यों बचनी चाहिए: PM Modi
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमालˈˈ वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
मेक इन इंडिया बूस्टर : इजमोमाइक्रो ने नेक्स्ट-जेन सेमीकंडक्टर तकनीक की विकसित, शेयरों में उछाल
2025 का बड़ा मुकाबला! Infinix Zero 40 vs Zero Ultra, जानें कौन है आपके लिए बेहतर स्मार्टफोन?
Rajasthan: शादी के बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन, भाई ने रिश्तेदार से लिया ऐसा बदला की नहीं रहा अब मुंह दिखाने के....