फरीदाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरियादाबाद के सेक्टर 85 स्थित एक निजी कंपनी में वेल्डर सालिम (22) की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। सहारनपुर (यूपी) निवासी सालिम का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या और चार लाख रुपये बकाया वेतन का आरोप लगाया है।मृतक सालिम के परिजन मुस्तीक ने बताया कि सालिम पिछले कई साल से फरीदाबाद में रहकर नौकरी कर रहा था। वह सेक्टर 85 की एक निजी कंपनी में वेल्डर का काम कर रहा था। शनिवार देर शाम उनको ठेकेदार की तरफ से सूचना दी गई कि सालिम को बिजली का करंट लग गया है। शुरूआत में ठेकेदार ने उनको बताया कि सालिम अस्पताल में है। लेकिन बाद में उनको बताया गया कि उसकी मौत हो गई है। ठेकेदार उसके शव को गांव लाने की बात कहता रहा ,लेकिन जब देर रात तक कोई नही आया तो वह फरीदाबाद पहुंचे है। जहां पता चला है कि सालिम का शव अस्पताल मे पोस्टमार्टम रखवाया गया है। परिजनों ने बताया कि सालिम का रोका हो चुका था और दो महीने बाद ही उसकी शादी होने वाली थी। सामिल के पिता मजदूरी का काम करते है। परिजनों का आरोप है कि दो साल से सालिम ने ठेकेदार से वेतन नही लिया था। सालिम का करीब चार लाख रूपए ठेकेदार पर बकाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार ने सालिम को मारा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
Vastu Tips for Good Health: क्या आपका घर बना रहा है आपको बीमार? जानें वास्तु के राज!
बिगड़ सकता है वास्तु! इन गलतियों से घर में आ सकती है पैसों की तंगी!
द हंड्रेड : जीत के साथ शीर्ष पर लंदन स्प्रिट विमेंस, बर्मिंघम की लगातार चौथी हार
उपराष्ट्रपति बनने के बाद पद की गरिमा बढ़ाएंगे सीपी राधाकृष्णन: प्रवीण खंडेलवाल
पत्नी की हत्या मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार