मुंबई ,28 अप्रैल ( हि. स.) . हर साल, ठाणे नगर निगम मानसून के मौसम से पहले पेड़ों की खतरनाक शाखाओं की छंटाई करता है. इस वर्ष, खतरनाक शाखाओं को हटाने का अभियान निर्धारित समय से दो महीने पहले ही शुरू हो गया है. इस अभियान में अब तक 6367 पेड़ों में से 2753 पेड़ों से खतरनाक शाखाएं हटाई जा चुकी हैं. यह दर औसतन 45 प्रतिशत है.
वृक्ष प्रबंधन अधिकारी राजेश सोनवाने ने बताया कि मनपा आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, अस्पतालों, पार्कों, चौराहों, बस स्टॉप और आवासीय क्षेत्रों से खतरनाक शाखाओं की छंटाई की जा रही है. यह छंटाई तकनीकी दृष्टिकोण से की जा रही है, तथा बरसात के मौसम में बिजली के तारों और पेड़ की शाखाओं के संपर्क से होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखा जा रहा है. इसके लिए वार्ड समितिवार सर्वेक्षण किया गया है और लगभग 6,367 पेड़ों की खतरनाक शाखाओं को हटाया जाएगा .
यह अभियान नौपाड़ा-कोपरी (35 प्रतिशत), उथलसर (40 प्रतिशत), लोकमान्य नगर-सावरकर नगर (42 प्रतिशत), वागले (35 प्रतिशत), माजीवाड़ा-मानपाड़ा (60 प्रतिशत), वर्तकनगर (48 प्रतिशत), कलवा (46 प्रतिशत), मुंब्रा (63 प्रतिशत) और दिवा (24 प्रतिशत) वार्ड समिति क्षेत्रों में चल रहा है. वृक्षों को हटाने और अत्यधिक पत्तियों को कम करने की कुल औसत दर 45 प्रतिशत है. वृक्ष अधिकारी सोनवणे ने यह भी कहा कि शेष कार्य मई के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि नागरिकों को गर्मियों के दौरान पेड़ों की छाया का अधिकतम लाभ मिले तथा पेड़ों की प्राकृतिक वृद्धि बरकरार रहे, केवल आवश्यक स्थानों पर ही खतरनाक शाखाओं की छंटाई की जा रही है. साथ ही, वृक्ष प्राधिकरण विभाग के माध्यम से ठाणे मनपा के सभी वार्डों के पूर्व नगरसेवकों और जनप्रतिनिधियों से इस अभियान के संबंध में संपर्क किया जा रहा है. उनके साथ समन्वय करके, जहां आवश्यक हो, वहां खतरनाक वृक्ष शाखाओं की छंटाई की जा रही है. साथ ही, इन शाखाओं को हटाने से उत्पन्न हरित कचरे को एकत्र कर वैज्ञानिक पद्धति से जैविक खाद के उत्पादन के लिए कोपरी स्थित ठाणे नगर निगम के हरित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा जा रहा है.
—————
/ रवीन्द्र शर्मा
You may also like
सोदपुर गौशाला में आधुनिक चिल्ड्रेन पार्क का लोकार्पण संपन्न
गुवाहाटी में वांछित चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
कोकराझार में एपीडीजे डॉग स्कॉट के साथ चला संयुक्त तलाशी एवं जांच अभियान
हिसार : शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी में तीन गिरफ्तार
डीएम ने लिया ऋषिकुल में बने चार धाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा