कानपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट पूर्वी जोन की चकेरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों समेत गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों में गैंग का लीडर भी शामिल है। पकड़े गए शातिर में दो गैंगस्टर एक्ट में वांछित भी हैं। शनिवार को सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से 80 फीट रोड पर वाहन चेकिंग लगाई। इसके बाद तीन बाइकों पर आ रहे छह संदिग्धों को रोका गया। उनके पास मौजूद गाड़ियों के नंबर से ज्ञात हुआ कि तीनों बाइक चोरी की है। जिनमे से एक बाइक उन्नाव जनपद से जबकि दो अन्य बाइक चकेरी क्षेत्र से चुराई हुई है।
पुलिसिया पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम सुजीत कुमार निवासी वाजिदपुर जाजमऊ, वेद कुमार निवासी मवैया थाना चकेरी, हिमांशु गौतम, निवासी ताड़बगिया जाजमऊ, विजय राय निवासी विराट नगर थाना चकेरी, अंकित सिंह निवासी चकेरी और रवि सिंह निवासी राजीव नगर थाना चकेरी बताया। इन सभी के खिलाफ चकेरी थाना समेत शहर के अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपित विजय राय और हिमांशु गौतम पहले से ही चकेरी थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित हैं। चोरी की बाइकों के अलावा इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
मध्य प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय, नदी-नाले आए उफान पर, आज 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे येˈ 15 बातें कभी मत भूलना
Gallbladder Stones in Women : महिलाएं ध्यान दें! ये 5 गलतियां सीधा बन सकती हैं गॉलब्लैडर में पथरी का कारण
सीरीज 'कोर्ट कचहरी': एक अनोखी कानूनी कहानी
सपा विधायक बोलीं- भारत आज भी 'गौमूत्र' जैसे मुद्दों में उलझा हुआ, जबकि दुनिया के बाकी देश विकास में तेजी से आगे बढ़ रहे