जबलपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने गंगाबाई परमार बनाम राज्य शासन एवं अन्य प्रकरण में महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय साराफ की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत कॉर्पस’ (व्यक्ति) को तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण (एमएलसी) के लिए सरकारी अस्पताल, जबलपुर ले जाया जाए.
कॉर्पस ने अदालत को बताया कि उसे मध्यप्रदेश पुलिस ने बिना औपचारिक गिरफ्तारी के हिरासत में लेकर एक होटल में रखा और पुलिस कंट्रोल रूम, सिवनी में मारपीट की गई. बाद में उसे छोड़ दिया गया. उसने अदालत के समक्ष यह भी कहा कि उसे अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा है और Maharashtra के जालना अपने घर लौटने के लिए सुरक्षा चाहिए. अदालत ने निर्देश दिया कि कॉर्पस का एमएलसी परीक्षण आज ही सरकारी अस्पताल, जबलपुर में कराया जाए. सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम का 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखा जाए. एमएलसी के बाद कॉर्पस को पुलिस सुरक्षा के साथ जालना (Maharashtra) भेजा जाए.
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर ने यह स्पष्ट किया कि उसने मामले के आरोपों के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं की है. यदि याचिकाकर्ता चाहे तो आगे विधिक कार्यवाही कर सकता है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
Crime News: गुरुकुल प्रमुख नाबालिग का करता था यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने कहा मुक्का मारता, छाती को छूता और फिर....
'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख` शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित किए
AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका!