नालंदा,बिहारशरीफ 11 मई . नालंदा जिलान्तर्गत राजगीर खेल परिसर में रविवार को आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतियोगिता टेबल टेनिस स्पर्धा में असम के प्रियनुज भट्टाचार्य और महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए. प्रियनुज ने फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के पी.वी. अभिनन्ध को 4-1 से पराजित किया. पूरे मैच में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए दबदबा बनाए रखा.
लड़कियों के सिंगल्स फाइनल में महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने पहला गेम हारने के बावजूद तमिलनाडु की एम. हंसिनी को 12-14, 11-8, 11-8, 11-9, 11-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हुए मुकाबले में काव्या हंसिनी से हार गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने मजबूत रणनीति अपनाते हुए शानदार वापसी की है.काव्या की इस जीत के साथ महाराष्ट्र को टेबल टेनिस की चारों स्पर्धाओं में पदक मिलना सुनिश्चित हो गया है. मुकाबले काफी रोमांचक रहे और खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला.साथ हींलड़कों के सिंगल्स में तमिलनाडु के बालामुरुगन मुत्थु राजशेखरन ने महाराष्ट्र के कुशाल चोपड़ा को 8-11, 5-11, 8-11 से हराकर कांस्य पदक जीता. वहीं, लड़कियों के सिंगल्स में महाराष्ट्र की दिव्यांशी भौमिक ने अपनी टीम की खिलाड़ी सुक्रति शर्मा को 12-10, 11-4, 11-6 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
'अगर मैं होता तो विराट को कैप्टन बना देता', ENG vs IND Test से पहले माइकल वॉन ने BCCI को दी सलाह
'सोना' समान नींद बेशकीमती, कुछ नियमों का पालन किया तो चैन से सोएंगे आप
Pay LIC Premium Through Whatsapp: अब WhatsApp से भरें LIC का प्रीमियम, जानिए पूरा प्रोसेस
वो सफल, मैं शुरुआती दौर में हूं…मां श्वेता तिवारी से तुलना किए जाने पर बोलीं पलक तिवारी
Team India: कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह पीछे, शुभमन गिल बने टॉप दावेदार, जानें बड़ी वजह