वित्तीय वर्ष 2024-25 में आरपीएफ ने किया सराहनीय कार्य
झांसी, 4 मई . झांसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान के तहत आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. भारी मात्रा में शराब और सोना-चांदी जब्त किए गए. वर्ष भर चली कार्रवाई में कुल 23 तस्करों को गिरफतार कर उनसे 20 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया.
आरपीफ के ऑपरेशन सतर्क के तहत अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच इसमें ट्रेन से ले जाए जा रहे अवैध शराब उत्पादों के 15 मामलों का पता चला था. इनमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे कुल 335.85 लीटर शराब बरामद की गई. इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये है.
कर चोरी के उद्देश्य से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रेल के माध्यम से ले जाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. इसमें मंडल के आरपीएफ स्टाफ ने कर चोरी के ऐसे 4 मामलों का पता लगाया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ द्वारा 136.017 किलो चांदी पकड़ी गई. इसकी कीमत 13.73 लाख रुपए है.
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सतर्क के माध्यम से शराब, सोना चांदी की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सराहनीय कार्य किया गया.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
IPL 2025: आंद्रे रसेल ने खेली RR के खिलाफ तूफानी पारी, केकेआर ने पार किया 200 रन का आंकड़ा
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा 〥
पहलगाम हमले पर पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर का कड़ा संदेश, 'ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं, वक्त आने पर मिलेगा जवाब'
भारत ने सिंधु जल समझौता रद कर दिया, पाकिस्तान के लिए पानी का संकट
भागलपुर विधानसभा जदयू की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा हुए शामिल