बाड़मेर, 29 अप्रैल . बाड़मेर में सुरक्षा के लिहाज से संदिग्ध गतिविधियां कर रहे 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक दिन पहले ग्रामीण इलाके में आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ाते 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया था. आज एयरफोर्स एरिया म्यूजियम की फोटोग्राफी करते 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, वहीं असम के एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है. ये युवक दिल्ली, असम, बाड़मेर और बालोतरा के रहने वाले हैं.
एएसपी जसाराम बोस ने बताया- तीन युवक आर्मी स्टेशन जालीपा के पास करणी विहार कॉलोनी में बिना परमिशन ड्रोन उड़ा रहे थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. तीनों को मौके पर पहुंच गिरफ्तार किया और ड्रोन जब्त कर लिया. इनमें से 2 दिल्ली और एक बालोतरा का रहने वाला है. आज इन्हें सीआईडी ऑफिस लाया गया है. अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इनसे संयुक्त पूछताछ कर रही हैं. यह संवेदनशील इलाके में आता है और यहां ड्रोन उड़ाना क्राइम की श्रेणी में आता है. ऐसे में सूचना पर बाड़मेर ग्रामीण थाना एसएचओ विक्रम सिंह टीम लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों को डिटेन कर लिया.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित शुभम (26) पुत्र विनोद और उसका साथी किरतेश पुत्र रामनिवास गुप्ता दोनों उत्तम नगर नई दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों ने खुद को डिजिटल प्रमोटर बताया है. वहीं तीसरा युवक रफ्तार (30) पुत्र मोहम्मद तैयब बालोतरा का रहने वाला है. यह ड्रोन फोटोग्राफर है. आरोपिताें से ड्रोन को जब्त कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल इन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसी इनसे संयुक्त पूछताछ कर रही है.
जसाराम बोस ने बताया- करणी विहार कॉलोनी जालीपा आर्मी स्टेशन के पास है. ऐसे में इलाके में ड्रोन से फोटो-वीडियोग्राफी बैन है. शादी-विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए भी ड्रोन की अनुमति नहीं है. पूछताछ में इनका कहना है कि वे नई कॉलोनी करणी विहार का प्रमोशन वीडियो तैयार कर रहे थे. इसलिए ड्रोन से वीडियोग्राफी कर रहे थे. इस मामले में कॉलोनाइजर की भूमिका की भी जांच की जाएगी.
—————
/ राजीव
You may also like
IPL Points Table 2025, 29 अप्रैल LIVE: केकेआर की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
Nayanthara ने बच्चों के साथ साझा किया पहला इंद्रधनुष का अनुभव
ऋषि कपूर की याद में आलिया भट्ट का भावुक संदेश
Peaky Blinders की नई सीरीज का आगाज़, 1950 के दशक में होगी कहानी
घुटनों के दर्द से राहत पाने के सरल उपाय