वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ काे लेकर कनाडा में एक नकारात्मक टीवी विज्ञापन पर सख्त एतराज जताते हुए कनाडा के साथ अब काेई व्यापार वार्ता नहीं करने की घोषणा की है.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने सोशल ट्रुथ पर पोस्ट किया, अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ बेहद महत्वपूर्ण हैं. उनके घृणित व्यवहार के आधार पर कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त की जाती हैं.
यह विज्ञापन अभियान इस महीने की शुरुआत में कनाडा के ओंटारियो प्रांत से शुरू किया गया. इस विज्ञापन में तत्कालीन President रोनाल्ड रीगन के 1987 के एक भाषण के अंशों का ऑडियो शामिल है, जो उन्होंने जापानी उत्पादों पर कुछ शुल्क लगाते समय दिया था, लेकिन उच्च टैरिफ के दीर्घकालिक आर्थिक जोखिमों और व्यापार युद्ध के खतरे के बारे में आगाह भी किया था.
रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि कनाडाई विज्ञापन अभियान में रीगन के चुनिंदा ऑडियो और वीडियो का इस्तेमाल किया गया है और उनके भाषण में कही गई बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है.
कनाडाई विज्ञापन अभियान का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, उन्होंने ऐसा सिर्फ अमेरिकी उच्चतम न्यायालय और अन्य अदालतों के फैसलों में दखल देने के लिए किया. उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय जल्द ही यह तय करने वाला है कि क्या ट्रंप के व्यापक वैश्विक पारस्परिक शुल्क कांग्रेस के आपातकालीन अधिकार का अवैध इस्तेमाल हैं और क्या अब तक वसूले गए अरबों डॉलर वापस किए जाने चाहिए.
इस महीने की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक में ट्रंप ने संभावित अमेरिका-कनाडा व्यापार समझौते को लेकर आशावाद का संकेत देते हुए कहा था कि दोनों पक्ष बातचीत में काफी आगे बढ़ चुके हैं. जुलाई में ट्रंप ने कनाडा से आने वाले ज्यादातर सामानों और कच्चे माल पर 35 फीसद शुल्क लगाया था.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड` हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना

किराए का मकान देखने जाते थे पति-पत्नी, कहते थे बस 4` शब्द, जाते ही फूट-फूटकर रोते थे मालिक

Ivy League यूनिवर्सिटीज में पढ़ना है? जानें कैसे 9वीं क्लास से ही शुरू करनी होगी एडमिशन की तैयारी

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक` पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड के लिए गर्व की बात: हेमंत सोरेन




