– विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
भोपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता Madhya Pradesh में अप्रासंगिक हो गए हैं. दिग्विजय सिंह जैसे नेता खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने भ्रामक व तथ्यहीन आरोप लगाकर Madhya Pradesh की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, लेकिन Madhya Pradesh की जनता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के बहकावे में आकर गुमराह होने वाली नहीं है.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने Saturday को मीडिया से बातचीत में कहा कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में Madhya Pradesh की भाजपा सरकार जनता के हितों के लिए सदैव तत्पर है. छिंदवाड़ा जिले में दूषित कफ सिरप का मामला हो या भोपाल तथा प्रदेश के अन्य जिलों में कार्बाइड गन का मामला, जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने वाली डॉ. यादव की सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. भाजपा सरकार दोषियों पर ऐसी कार्रवाई कर रही है कि वह अन्य मामलों में भी नजीर बन जाएगी.
निर्दोष किसानों पर गोलियां चलवाने वाले आज संवेदनशीलता की बात कर रहे
भाजपा विधायक शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह वही नेता है, जिनके मुख्यमंत्रित्व काल में Madhya Pradesh में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से स्वास्थ्य विभाग की नींव हिल गई दी थी. बैतूल जिले के मुलताई में अपनी जायज मांगों को लेकर एकत्रित किसानों पर गोलियां चलवाने वाले दिग्विजय सिंह आज संवेदनशीलता की बात कर रहे हैं. नैतिकता को ताक पर रखकर परिवारवाद और पट्ठावाद की राजनीति को देश और Madhya Pradesh में फैलाने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को नैतिकता और संवेदनशीलता जैसे शब्द बोलना शोभा नहीं देते. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है.
जनता जिन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है, अब वह राजनीतिक स्वांग कर रहे हैं
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने दिग्विजय सिंह को “मिस्टर बंटाधार” नाम दिया है, वह अब जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने वाली मध्यप्रदेश की संवेदनशील भाजपा सरकार को लेकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. छिंदवाड़ा मामले में Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने तुरंत संज्ञान लेकर कोल्ड्रिफ के वितरण पर रोक लगाई. कोल्ड्रिफ लिखने वाले डॉक्टर और दवा निर्माता कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. दोषी अधिकारियों को निलंबित कर जांच कराई जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. भाजपा संगठन और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ितों के इलाज का खर्च भी Madhya Pradesh की भाजपा सरकार उठा रही है. कार्बाइड मामले में भी Chief Minister डॉ. मोहन यादव बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर पीड़ित बच्चों का हाल जाना और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कार्बाइड गन बेचने वालों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है. Chief Minister डॉ. मोहन यादव सरकार जनता के विश्वास और जीवन सुरक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित है. यहां न तो ढिलाई चलेगी, न ही राजनीति के लिए पीड़ा का दोहन होने दिया जाएगा. Madhya Pradesh अब भ्रम नहीं, भरोसे की राह पर है. जहां सेवा ही संकल्प है और सुरक्षा ही प्राथमिकता है.
दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने Saturday को भोपाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल का इस्तीफा मांगा था. उन्होंने कहा कि 2 सितंबर से अब तक परासिया में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण 24 बच्चों की मौतें हुई है. उन बच्चों को वह दवा दी गई, जिसमें डायथलीन ग्लायकॉल की मात्रा 48.6% से ज्यादा थी, जबकि 0.01% ज्यादा नहीं होना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को उप Chief Minister जो कि एमपी के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं उन्होंने क्लीनचिट दी कि इसमें कोई गड़बड़ नहीं ऐसे व्यक्ति का क्या इस्तीफा नहीं होना चाहिए था? दिसंबर 2022 और 2023 में हिंदुस्तान में बनी डीईजी के कारण उज्बेकिस्तान में 18 बच्चे मारे थे. इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर रोक नहीं लगाई.
(Udaipur Kiran) तोमर






