मुख्य कोच मलोलन रंगराजन बोले – “हमारे पास मजबूत कोर है, अब टीम को नई ऊंचाई देने का समय”
बेंगलुरु, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के नए चक्र से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने रिटेंड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. टीम के मुख्य कोच मलोलन रंगराजन ने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की, जिनमें Captain स्मृति मंधाना, विकेटकीपर-Batsman ऋचा घोष, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी और युवा स्पिनर श्रेयांका पाटिल शामिल हैं.
मुख्य कोच रंगराजन ने कहा, “आगामी सीजन और डब्ल्यूपीएल के नए चक्र के लिए हमारी पहली रिटेंशन स्मृति मंधाना होंगी. वह Captain के रूप में टीम का नेतृत्व जारी रखेंगी. स्मृति एक आक्रामक बाएं हाथ की ओपनर हैं, जिनका खेल हमारे अंदाज़ से पूरी तरह मेल खाता है. वह शांत, समझदार और रणनीतिक रूप से बेहद सटीक Captain हैं. और सबसे अहम बात — वही Captain हैं जिन्होंने आरसीबी को उसका पहला खिताब दिलाया.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी दूसरी रिटेंशन ऋचा घोष होंगी. वह मिडिल ऑर्डर की सबसे बेहतरीन Batsman ों में से एक हैं और विकेटकीपर होने के कारण टीम को अतिरिक्त संतुलन देती हैं. दबाव की स्थिति में उनका खेल और रिस्क लेने का साहस वही है जिसकी हमें Batsman ी क्रम में जरूरत है. साथ ही, उनमें भविष्य की नेतृत्व क्षमता भी नजर आती है.”
तीसरी रिटेंशन के रूप में एलिस पेरी को बनाए रखने की घोषणा करते हुए रंगराजन ने कहा, “पेरी के ऑन-फील्ड प्रदर्शन की गिनती करना मुश्किल है, लेकिन मैं इस पर ज़ोर देना चाहूंगा कि वह ड्रेसिंग रूम में जो मानक तय करती हैं, वह बाकी खिलाड़ियों के लिए मिसाल हैं. तीनों सालों में वह शीर्ष रन-स्कोररों में रहीं, गेंदबाजी में किसी भी फेज में असरदार हैं और फील्डिंग में तो जैसे लाइव वायर हैं.”
आरसीबी की चौथी रिटेंशन श्रेयांका पाटिल हैं. रंगराजन ने कहा, “श्रेयांका एक जोशीली और प्रतिभाशाली ऑफ-स्पिनर हैं. हमने उन्हें कुछ समय दिया ताकि वे खेल में वापसी कर सकें. कोचिंग स्टाफ और कोर ग्रुप के साथ गहन चर्चा के बाद हमने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया, क्योंकि वह तीनों फेज़ में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और एक Indian कैप्ड खिलाड़ी हैं. इससे हमें तीन Indian कोर खिलाड़ियों और पेरी के साथ मजबूत आधार मिला.”
रंगराजन ने बताया कि स्मृति मंधाना को 3.5 करोड़ रुपये, ऋचा घोष को 2.75 करोड़ रुपये, एलिस पेरी को 2 करोड़ रुपये और श्रेयांका पाटिल को 60 लाख रुपये में रिटेन किया गया है. इस तरह टीम ने कुल 8.85 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और ऑक्शन में जाने से पहले उनके पास 6.15 करोड़ रुपये की राशि शेष है.
उन्होंने कहा, “इन चार रिटेंशनों के साथ हमारे पास एक मजबूत कोर है — Captain और ओपनर, विकेटकीपर-मिडिल ऑर्डर Batsman , ऑलराउंडर और Indian स्पिनर. हमने लगभग हर प्रमुख भूमिका को कवर कर लिया है. अब हम पूरी स्पष्टता के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, यह जानते हुए कि टीम को आगे बढ़ाने के लिए हमें क्या चाहिए.”
आरसीबी की यह रणनीति दर्शाती है कि फ्रेंचाइजी अब एक स्थायी और संतुलित संयोजन के साथ खिताबी सफलता को बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

डाक टिकट, वेबसाइट... वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पीएम मोदी ने दी खास सौगातें, जानें क्या कहा

धमतरी: धान कटाई में आई तेजी, मजदूरों की बढ़ी मांग

उत्तर भारत से चली बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में बढ़ाई सर्दी, फतेहपुर में पारा 7.5 डिग्री

प्रधानमंत्री मोदी की आज बिहार के औरंगाबाद और भभुआ में जनसभा

भारत के 'मिशन मून' का वह ऐतिहासिक दिन, जब पहली बार चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ 'चंद्रयान'





