वाराणसी, 28 सितम्बर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में पुलिस लाइन से कचहरी मार्ग पर जिला प्रशासन ने sunday को अवैध रूप से बने मकानों को जेसीबी की मदद से ढहाया और उधर से गुजरने वाले वाहनों का रूट बदला गया. प्रशासन ने अवैध मकानों को चिन्हित कर रखा था और एक के बाद एक अवैध निर्माण पर कार्यवाही की गई.
मौके पर कुछ लोगों ने कार्यवाही का विरोध किया. इस बाबत कैंट थाने की पुलिस टीम एवं केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया. कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक के मौके पर माइक से अलाउंस पर लोगों को दूर कराया. इस दौरान कुछ लोगों ने नोटिस दिखाकर थोड़ा समय भी मांगा. जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने तय समय पर ही कार्रवाई होने की बात रखी.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
छात्रों को राहत: पढ़ाई छोड़ने पर पूरी कोचिंग फीस लौटाने का एनसीडीआरसी का फैसला
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर, कमर्शियल गैस में बढ़ोतरी
Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, जानिए कलेक्शन
मप्रः क्षेत्र की समृद्घि और किसानों की खुशहाली का आधार बनी मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना
जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!