रोम, 19 मई . युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज ने रविवार को इटालियन ओपन के फाइनल में जैनिक सिनर को सीधे सेटों में 7-6 (7/5), 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही अल्कराज ने रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) के लिए बाकी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश दे दिया है, जहां वह अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगे.
अल्कराज की इस सीजन में तीसरी खिताबी जीत
22 वर्षीय अल्कराज का यह सीजन में तीसरा खिताब है. यह उनका इस साल का चौथा फाइनल था और रोम मास्टर्स खिताब उनके खाते में दूसरा एटीपी 1000 खिताब बन गया है. इससे पहले वह मोंटे कार्लो में भी विजेता बने थे और बार्सिलोना में उपविजेता रहे थे.
सिनर की जीत की लय तोड़ी
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने जैनिक सिनर की 26 मैचों की जीत की लय अल्कराज ने ही तोड़ी. गौर करने वाली बात यह है कि इस साल किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में सिनर को हराने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी अल्कराज ही हैं. इससे पहले भी उन्होंने पिछले साल चीन ओपन के फाइनल में सिनर को हराया था.
चोट के बावजूद शानदार प्रदर्शन
अल्कराज को इस सीजन में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैड्रिड ओपन में भाग लेने का मौका नहीं मिला, लेकिन फिर भी उन्होंने क्ले कोर्ट सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. रोलां गैरो से पहले यह फॉर्म उन्हें खिताब के बड़े दावेदारों में शामिल करता है.
सिनर के लिए भी सकारात्मक संकेत
हालांकि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह टूर्नामेंट सिनर के लिए भी काफी अहम रहा. यह उनकी तीन महीने की डोपिंग प्रतिबंध के बाद पहली वापसी थी. उन्हें पिछले साल मार्च में दो बार क्लोस्टेबोल के लिए पॉजिटिव पाया गया था, जिसे डोपिंग एजेंसियों ने ‘दुर्घटनावश’ माना था.
—————
दुबे
You may also like
Couple Video: चलती बाइक पर गर्लफ्रेंड को फ्यूल टैंक पर बिठा ऐसी अश्लील हरकतें करने लगा युवक, वीडियो वायरल
शर्मनाक हार के बाद अक्षर पटेल बनाने लगे ऐसे ऐसे बहाने, दिल्ली के कप्तान ने नहीं खुद की गलती मानने को तैयार
सरस डेयरी विवाद पर राजस्थान मे गरमाई सियासत! टिकाराम जूली ने सरकार पर बोला हमला, कहा - बड़े नेता डायरेक्टरों के इस्तीफा...'
राजस्थान में भजनलाल सरकार की सैनिकों और वीरांगनाओं को बड़ी सौगात, इस मामले में मिलेगी बड़ी छूट
नहीं मिल रहा ब्रेकअप के दुःख से निकलने का रास्ता तो बस एकबार देख ले 3 मिनट का ये वीडियो, बदल जाएगी जिंदगी