अनूपपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला नगर में Monday को 11 वर्षीय बालक का शव उसके घर के सामने स्थित कुएं में मिला है. बालक sunday को दोपहर से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, बालक 19 अक्टूबर की दोपहर से लापता था. घबराए परिजनों ने तलाश की, लेकिन देर शाम तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.
रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 11 वर्षीय प्रत्यूष सिंह गोंड 19 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की. Monday की सुबह तलाशी के दौरान कुएं में शव दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम उपरांत पीरिजनों को सौप कर मामले की विवेचना में जुट गई है. पुलिस के अनुसार प्रत्यूष कल अपने छोटे भाई के साथ खेलने निकला था. उसका शव घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित उन्हीं के खेत में बने कुएं में मिला है. छोटे भाई ने बताया था कि भाई खेल रहा था, लेकिन वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
काले और जहरीले सांप के बराबर होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे` दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
न्यूक्लियर बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती` है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन` 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई` चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप