प्रयागराज, 19 मई . नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट परीक्षा के दौरान सक्रिय सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को सराय इनायत एवं लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया.
पकड़े गिरोह के सदस्यों के कब्जे से एक मक्खी ईयर ब्लूटूथ डिवाइस, दो सिम डिवाइस, सात एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट परीक्षा, तीन पेज ब्लूटूथ डिवाइस सिम डिटेल, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन सिम कार्ड, पांच सिम कार्ड बरामद बरामद किया है.
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पकड़े सॉल्वर गैंग के सदस्यों में फूलपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव निवासी शंभू नाथ प्रजापति पुत्र शिव शंकर प्रजापति, फूलपुर के लीलहट गांव निवासी सूरज सिंह मौर्य पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार मौर्य, फूलपुर के कन्नौजा गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र सूर्यबली है. उक्त युवकों के खिलाफ 18 मई की रात सरायइनायत थाने में धारा-11/13(5) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 व धारा-112/318(2)/318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई.
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अलग-अलग राज्यों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों पर मक्खी ब्लूटूथ डिवाइस, सिम डिवाइस आदि की सहायता से नकल कराते थे, जिसमें हम लोग प्रति अभ्यर्थी 10 से 15 लाख रुपये लेते थे तथा आपस मे बांट लेते थे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
भीलवाड़ा में देर रात मोबाइल शॉप में लगी आग से दहला इलाका, दुकान मालिक ओ लगी लाखों रूपए की चपत
अवामी लीग समर्थकों ने संयुक्त राष्ट्र में विरोध प्रदर्शन किया, पार्टी से प्रतिबंध हटाने की मांग
आईपीएलः अभिषेक की तूफ़ानी पारी पर दिग्वेश राठी का 'नोटबुक सिग्नेचर' भारी
गाड़ी खरीदने वालों के लिए शानदार खबर: यह लोकप्रिय कार अब ₹58,000 और भी किफायती!
Assam PSC CCE 2024: Admit Card Released for Preliminary Exam